मानसून : मुंबई के फ्लाईओवर पर पानी भरा, कार सहित महिला बही, एमपी में 4 दिन भारी बारिश का एलर्ट

मानसून : मुंबई के फ्लाईओवर पर पानी भरा, कार सहित महिला बही, एमपी में 4 दिन भारी बारिश का एलर्ट

प्रेषित समय :14:33:11 PM / Sun, Jun 25th, 2023

नई दिल्ली. दिल्ली और मुंबई में रविवार सुबह मानसून की एंट्री हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 62 साल बाद दोनों जगह एकसाथ मानसून पहुंचा है. इससे पहले 21 जून 1961 को दोनों जगह एक ही दिन मानसून दाखिल हुआ था. अगले दो दिनों में मानसून दिल्ली और मुंबई को कवर कर लेगा. मुंबई में कल से हो रही बारिश में जेजे फ्लाईओवर पर पानी भर गया. आज शहर के कुछ हिस्सों के लिए यलो और कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के करीब 22 राज्यों में अगले चार दिन भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों में झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल शामिल हैं.

शनिवार को 6 राज्यों में दाखिल हुआ मानसून

मानसून भले ही देश में 7 दिन की देरी से दाखिल हुआ, लेकिन शनिवार को एक दिन में यह छह राज्यों- मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में पहुंच गया. कई राज्यों में मानसून तय समय पर पहुंचा है. पूरे उत्तराखंड व हिमाचल में भी एक ही दिन में मानसून छा गया. 

पश्चिमी घाट पर महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पास 12 दिन से अटका मानसून आगे नागपुर तक पहुंच गया. अगले 24 से 48 घंटे में मानसून महाराष्ट्र में मुंबई तक, मप्र, उत्तर प्रदेश व हरियाणा में और आगे बढ़ेगा. दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, पूूर्वी राजस्थान, गुजरात के कई हिस्सों में भी मानसून फैल जाएगा.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी आहूजा के तौर पर हुई है. उसने पानी से बचने के लिए स्टेशन के बाहर एक बिजली का खंभा पकड़ लिया, जिससे उसे करंट लग गया.

महिला के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा ने कहा कि हम लोग चंड़ीगढ़ जा रहे थे. मैं पार्किंग एरिया में था, जब मुझे मेरी बेटी की मौत के बारे में पता चला. उसकी मौत संबंधित प्राधिकरण की लापरवाही से हुई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि संबंधित प्राधिकरण की लापरवाही को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके बाद आईपीसी की धारा 287/304ए में केस दर्ज किया गया. फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी, रोहिणी घटनास्थल का मुआयना कर रही है. घटना की जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गर्मी से मिलेगी राहत : एक सप्ताह की देरी से केरल पहुंचा मानसून, अन्य राज्यों में भी होगी बारिश

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 15 जून से पंजाब-हरियाणा सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में होगी झमाझम बारिश

केन्द्र सरकार देशद्रोह कानून में बदलाव के लिए मानसून सत्र में प्रस्ताव लाएगी, सुको से कहा- अंतिम चरण में समीक्षा

इस साल मानसून देगा दगा, अनाज की पैदावार कम हो सकती है, महंगाई बढ़ेगी, सामान्य से कम बारिश का अनुमान

फिर सक्रिय हुआ मानसून, देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार