MP: भाजपा नेता, पूर्व मंत्री बब्बू कांग्रेस में होंगे शामिल? EX CM दिग्विजय सिंह से बंद कमरे में हुई बैठक से लग रहे कयास

MP: भाजपा नेता, पूर्व मंत्री बब्बू कांग्रेस में होंगे शामिल? EX CM दिग्विजय सिंह से बंद कमरे में हुई बैठक से लग रहे कयास

प्रेषित समय :22:16:32 PM / Fri, Jun 30th, 2023

जबलपुर. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के निकट आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी क्रम में जबलपुर में एक बड़ी हलचल भारतीय जनता पार्टी में देखी गई है. भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक हरेंद्रजीत सिंह बब्बू जो पिछले कुछ समय से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से खासे नाराज नजर आ रहे हैं और उनके खिलाफ मुखर बयान भी दिया है, ने पिछले दिनों जबलपुर प्रवास पर आये कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से बंद कमरे में एक घंटे तक गुप्त वार्ता की. जिससे राजनीतिक हलकों में इसे शीघ्र ही श्री बब्बू के कांग्रेस में शामिल होने का संकेत माना जा रहा है.

बताया जाता है कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जबलपुर आए थे, इस दौरान पूर्व मंत्री और पश्चिम विधानसभा से विधायक रहे हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने उनसे चर्चा की, बंद कमरे में करीब एक घंटे तक दोनों के बीच चर्चा हुई.

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू अपनी पार्टी भाजपा के कई दिग्गज नेताओं से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी को को उच्च स्तर तक व्यक्त किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी अवगत करवाया है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा काफी तेजी से फैल रही है कि पूर्व मंत्री श्री बब्बू आने वाले दिनों में बड़ा धमाका करते हुए कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं, यदि ऐसा होता है तो भाजपा को जबलपुर में खासकर पश्चिम क्षेत्र में काफी बड़ा धक्का लग सकता है, क्योंकि बब्बू का इस क्षेत्र में अभी भी काफी होल्ड है, भले ही वे दो बार कांग्रेस नेता तरुण भानोट से पराजित हो चुके हों. जानकार कहते हैं कि विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे निकट आयेगा, वैसे ही प्रदेश के साथ-साथ जबलपुर में राजनीतिक सरगर्मियां काफी दिलचस्प होंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्रविद्युत वितरण कंपनी में अधिकारियों की नई पदस्थापनाएं, एसई, ईई, एई स्तर के इंजीनियर्स हुए प्रभावित

राहुल गांधी बोले- भैया, मध्य प्रदेश में 150 सीटें आने वाली हैं, कांग्रेस ने एमपी के लिए बनाई खास रणनीति

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, मध्य प्रदेश के युवाओं ने मारी बाजी

मध्य प्रदेश के भोपाल व छिंदवाड़ा में एनआइए व एटीएस की कार्रवाई, 11 संदिग्धों को पकड़ा

मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों का भरा खजाना, संपत्ति कर की वसूली में 12 प्रतिशत का इजाफा