भोपाल. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में दबिश दी. टीम ने भोपाल और छिंदवाड़ा में छापामार कार्रवाई करते हुए 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. भोपाल में बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कालोनी और बाग फरहत अफजा से 10 संदिग्ध आतंकियों को पकड़े जाने की सूचना है.
सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए लोगों में भोपाल गैस त्रासदी एक्टिविस्ट का एक बेटा भी शामिल है. वहीं छिंदवाड़ा से भी एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
बताया जा रहा है कि यह सभी संदिग्ध एचयूटी (हिज्ब उत तहरीर) नामक कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन से जुड़े थे. इनके पास से इलेक्ट्रानिक उपकरण, धार्मिक साहित्य, मोबाइल, लैपटाप आदि उपकरण जब्त किए गए हैं. इस संगठन का मुख्यालय लंदन में है. नोटबंदी के समय में इस संगठन की गतिविधियां बढ़ी थी. हैदराबाद में भी कार्रवाई की सूचना मिली है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Terror Funding: जबलपुर में पूछताछ के बाद NIA ने सिवनी के युवकों को नोटिस देकर छोड़ा
NIA की पश्चिम बंगाल के एकबालपुर-मोमिनपुर हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, 17 ठिकानों पर की छापेमारी
NIA की 5 राज्यों के 13 जगहों पर छापामारी, गोला-बारूद बरामद, अब इनकी है तलाश
NIA-ED का एक बार फिर पीएफआई के ठिकानों पर छापा, कई कार्यकर्ता लिए गए हिरासत में
NIA-ED ने की 15 राज्यों में पीएफआई के 100 ठिकानों पर छापेमारी, 45 कार्यकर्ता गिरफ्तार
Leave a Reply