UP : पति को कई साल बाद पता चला कि वह मर चुका है, पत्नि 3 साल से ले रही विधवा पेंशन

UP : पति को कई साल बाद पता चला कि वह मर चुका है, पत्नि 3 साल से ले रही विधवा पेंशन

प्रेषित समय :16:30:17 PM / Sat, Jul 1st, 2023

अमेठी. उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी में पति के फर्जी डेट सर्टिफिकेट बनवा कर पत्नी सालों तक पेंशन लेती रही. कागज पर पति की मृत्यु हो जाने की बात कही गई थी और पत्नी ने सरकार की ओर से संचालित विधवा पेंशन का लाभ 3 वर्ष तक लिया. जब इस घोटाले का पता चला तो अब उससे रिकवरी किए जाने की बात हो रही है.

यह मामला अमेठी जिले के सराय खेमा गांव का है. यहां गुडिय़ा नाम की युवती की शादी 2004 में बाजार शुक्ल ब्लॉक के गांव महोना पश्चिम के रहने वाले राम हरक से हुई थी. 2015 में दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद गुडिय़ा अपने पति से अलग हो गई. इसके बाद 2019 में उसने पति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया. फिर तीन साल तक विधवा पेंशन उठाती रही.

इस पूरे मामले की जानकारी जब गुडिय़ा के पति को मिली तो उसने तत्काल इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की. जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पूरे मामले पर जांच की बात कही है. इस पूरे मामले की जांच अमेठी खंड विकास अधिकारी द्वारा कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही विधवा पेंशन ले रही महिला से ली गई धनराशि की रिकवरी भी कराई जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों का ऐलान, किस जिले में कब है इलेक्शन? यहां देखिए पूरी सूची

उत्तर प्रदेश में गहराया बिजली संकट, बेनतीजा रही सरकार-कर्मचारियों की वार्ता, जनता सड़कों पर

उत्तर प्रदेश में आबकारी सहित पांच विभागों में निकली भर्तियां