उत्तर प्रदेश में नौकरी पाने का अच्छा मौका है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक साथ पांच अलग-अलग विभागों में भर्तियां निकाली हैं. यूपीपीएससी की ओर से मद्य निषेध विभाग, आबकारी विभाग, जियोलॉजी एवं माइनिंग विभाग और आयुष विभाग में भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी को शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2023 है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर करना है. भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं सामाजोत्थान अधिकारी, टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट ड्रिलिंग इंजीनियर, प्रिंसिपल आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक के पदों पर वैकेंसी है.
1. मद्य निषेध विभाग भर्ती
कुल वैकेंसी- 2
पद नाम- क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं सामाजिक उत्थान अधिकारी
सैलरी- लेवल 7, पे मैट्रिक्स 44900-142400 (पै बैंड 9300-34800, ग्रेड पे 4600)
शैक्षिक योग्यता- इकोनॉमिक्स एवं सोशियोलॉजी में बैचलर डिग्री.
2. आबकारी विभाग भर्ती
कुल वैकेंसी- 2
पद नाम- टेक्निकल ऑफिसर
सैलरी- पे मैट्रिक्स लेवल 10 (56,100-1,77,500)
शैक्षिक योग्यता-केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री.
3. पद नाम- असिस्टेंट ड्रिलिंग इंजीनियर
कुल वैकेंसी-1
सैलरी- लेवल 10, (56100-177500)
शैक्षिक योग्यता- माइनिंग या मैकेनिकल इंजीनियनिंग में डिग्री. दो साल का अनुभव भी जरूरी है.
4. यूपी आयुष (आयुर्वेदिक) विभाग
कुल वैकेंसी- 4
पद नाम- प्रिंसिपल
सैलरी- लेवल 13 (123100-215900)
शैक्षिक योग्यता- अयुर्वेद में पांच साल की डिग्री.
5. यूपी आयुष (होम्योपैथी) विभाग
कुल वैकेंसी-
पद नाम- प्रिंसिपल
योग्यता- होम्योपैथी में पीजी डिग्री.
सैलरी- लेवल 13 (123100-215900)
Ticktok ने भारत के सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, देगा 9 महीने की सैलरी
नौकरी से निकाला, तो भड़की महिला बन गई सोशल एनफ्लुएंसर
एडल्ट फिल्म बनाने लगी पुलिसवाली, तो फोर्स ने नौकरी से निकाला
दक्षिण मध्य रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
Google ने 12 हजार कर्मचारियों को सुबह 3 बजे नौकरी से निकाला, हो रही आलोचना
Leave a Reply