लुधियाना. पंजाब के लुधियाना के थरीके गांव में रविवार देर रात डेयरी में सो रहे पति-पत्नी को सांप ने काट लिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई. इस दौरान दंपती के साथ सो रहा छोटा बच्चा बाल-बाल बच गया. दंपती के तीन बच्चे छत पर सो रहे थे.
मृतकों की पहचान बिहार निवासी सुशील कुमार और ललिता देवी के तौर पर हुई है. सुनील पासवान (40) और ललिता देवी (38) पिछले दो साल से डेयरी में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात दोनों डेयरी के नीचे वाले कमरे में सो रहे थे. साथ में उनका पांच साल का बच्चा भी सो रहा था. बाकी तीन बच्चे छत पर सोए थे.
देर रात सांप ने सुनील पासवान को काट लिया. इसके बाद उसकी पत्नी को भी सांप ने काटा. सांप के काटने पर ललिता जाग गई और सांप को देख लिया. सांप देखकर उसने शोर मचाया तो डेयरी संचालक और अन्य लोग वहां जमा हो गए. महिला ने बताया कि अंदर सांप आ गया है और उसके पति और उसे काट लिया है. इस पर डेयरी संचालक व अन्य लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लोकप्रिय पंजाबी एक्टर मंगल ढिल्लों का कैंसर से निधन
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेड प्लस सुरक्षा लेने से किया इंकार, कहा मुझे पंजाब पुलिस पर भरोसा है
मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 15 जून से पंजाब-हरियाणा सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में होगी झमाझम बारिश
पंजाब : राहुल गांधी ने ट्रक में की यात्रा, अंबाला हाइवे पर दिखा अलग अंदाज
पंजाब : चंडीगढ़ में सशस्त्र पुलिस के मेस के बाहर से 300 किलो की तोप चोरी, 15 दिनों तक नहीं लगी भनक