पंजाब. केन्द्र सरकार द्वारा दी गई जेड प्लस सुरक्षा कवर को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लेने से इंकार कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री कार्यालय ने पंजाब व दिल्ली की सुरक्षा लेने से इनकार करते हुए कहा है कि इन दोनों जगहों पर पंजाब पुलिस की विशेष टीम उनकी सुरक्षा कर रही है.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर पंजाब व दिल्ली में भी मुख्यमंत्री को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा सुरक्षा दी जाती है. तो इससे यह संदेश जाएगा कि उन्हें पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं है. एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री यह संदेश नहीं देना चाहते हैं कि उन्हें अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं है.
जेड प्लस सुरक्षा न लेने का फैसला केंद्र द्वारा मान को व्यापक सुरक्षा मुहैया कराने की योजना की घोषणा के कुछ दिन बाद आया है. देश व विदेश में संभावित खतरों को देखते हुए मुख्यमंत्री को जेड प्लस सुरक्षा की पेशकश की गई थी. उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ का वीआईपी सुरक्षा दस्ता मुहैया कराया जाना था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब : राहुल गांधी ने ट्रक में की यात्रा, अंबाला हाइवे पर दिखा अलग अंदाज
पंजाब : चंडीगढ़ में सशस्त्र पुलिस के मेस के बाहर से 300 किलो की तोप चोरी, 15 दिनों तक नहीं लगी भनक
आईपीएल 2023 : खत्म हुआ पंजाब का सफर, राजस्थान रॉयल्स की आखिरी ओवर में रोमांचक जीत
पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 15 रन से हराया, लिविंग्सटोन की तूफानी पारी बेकार
आईपीएल: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को पांच विकेट से हराया
Leave a Reply