प्रयागराज. मध्य प्रदेश के रीवा से संगम नगरी प्रयागराज के बीच सीधा रेल संपर्क किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. जिले के मेजा रोड स्टेशन से मांडा, कोरांव होते हुए रीवा तक नई रेल लाइन बिछाए जाने का मामला रेलवे बोर्ड पहुंचा है. नार्थ सेन्ट्रल रेलवे (एनसीआर) की ओर से भेजे गए पत्र में इस लाइन के लिए सर्वे करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
अभी 227 किमी की दूरी, घटकर इतनी रह जायेगी
अभी सतना होकर ही ट्रेन द्वारा रीवा पहुंचा जाता है. इस रेल मार्ग से प्रयागराज से रीवा की कुल दूरी 227 किमी की तय करनी पड़ती है. फिलहाल इस मार्ग पर प्रयागराज से एकमात्र ट्रेन आनंद विहार-रीवा सुपरफास्ट है. यहां से इसकी रवानगी सुबह 6.10 बजे होती है जो 11.10 बजे रीवा पहुंचती है. वहीं सड़क मार्ग से प्रयागराज से रीवा की कुल दूरी तकरीबन 130 किमी है. इस मार्ग पर नारीबारी, चाकघाट, सोहागी, मनगवा आदि स्थान पड़ते हैं.
रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव, शीघ्र सर्वे होगा
अब रीवा तक रेल सफर छोटा करने की पहल हुई है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है कि मेजा रोड या मांडा रेलवे स्टेशन से कोरांव होते हुए रीवा तक नई रेल लाइन बिछाई जाए. अभी प्रयागराज में कोरांव एकमात्र ऐसी विधानसभा है जो रेलवे लाइन से अछूती है. इस संबंध में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने भी उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन को पूर्व में पत्र भेजकर कोरांव होते हुए रीवा तक नई रेल लाइन बिछाने की बात कही है. फिलहाल सांसद के इस प्रस्ताव पर उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर रीवा तक लाइन बिछाने के लिए सर्वे की स्वीकृति मांगी है. अफसरों का कहना है कि बोर्ड द्वारा यह स्वीकृति दी जा सकती है. इस बारे में सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि अगर रीवा तक नई लाइन बिछाई जाती है तो प्रयागराज से उसकी दूरी काफी कम हो जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP : मानसून ने मध्य प्रदेश में की एंट्री, 5 से 6 दिनों तक हो सकती है भारी बारिश
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, मध्य प्रदेश के युवाओं ने मारी बाजी