पीएम मोदी का गुजरात मॉडल! हर तीसरा व्यक्ति अपने राजनीतिक विचारों को ऑनलाइन व्यक्त करने में डरता है?

पीएम मोदी का गुजरात मॉडल! हर तीसरा व्यक्ति अपने राजनीतिक विचारों को ऑनलाइन व्यक्त करने में डरता है?

प्रेषित समय :22:27:14 PM / Wed, Jul 19th, 2023

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8005967540). गुजरात को लेकर एक चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है, जो बताता है कि- गुजरात में हर तीसरा व्यक्ति अपने राजनीतिक विचारों को ऑनलाइन व्यक्त करने में डरता है?
खबरों की मानें तो.... गैरसरकारी संस्था कॉमन कॉज ने लोकनीति, सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज के साथ मिलकर- भारत में पुलिसिंग की स्थिति 2023, नामक रिपोर्ट तैयार की है, जिसके लिए सर्वे में भाग लेने वाले लोगों जब यह पूछा गया कि- क्या उन्हें कानूनी कार्रवाई का डर लगता है, तो उन्होंने जवाब में कहा- हां!
यह सर्वे सामने आने के बाद गुजरात कांग्रेस ने बीजेपी पर शब्दबाण चलाते हुए कहा है कि- बीजेपी सरकार के शासन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले हो रहे हैं?
गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता हिरेन बैंकर के हवाले से खबरें बताती हैं कि- स्टेट्स ऑफ पुलिसिंग इन इंडिया रिपोर्ट 2023 में जो तस्वीर उभरकर सामने आई है, वह विपक्ष के उस दावे की पुष्टि करती है कि- बीजेपी सरकार के शासन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कम हो रही है!
बैंकर का कहना है कि- जिन पत्रकारों ने पूर्व में बीजेपी सरकार की आलोचना की, चाहे वह अधिकारी हो, पुलिस अधिकारी हो, शिक्षक-कर्मचारी हो, या फिर आम आदमी, बीजेपी सरकार में उन्हें परेशान किया गया?
खबरें बताती हैं कि इस सर्वे में देशभर में सरकार के विभिन्न कार्यों को लेकर सवाल पूछे गए हैं, इसी क्रम में गुजरात में गांधीनगर, भावनगर और जूनागढ़ जिलों के लोगों से सवाल पूछे गए, जिनमें गोपनीयता, डिजिटल निगरानी, साइबर अपराध, जासूसी आदि से जुड़े प्रश्न थे.
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि- राजनीतिक या सामाजिक विषय पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर किसी ग्रुप द्वारा कानूनी कार्रवाई का डर रहता है? इसके जवाब में 33 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे राजनीतिक या सामाजिक राय ऑनलाइन साझा करने के लिए कानूनी सजा से बहुत डरते हैं, जबकि 46 प्रतिशत ने कहा कि वे राजनीतिक पोस्ट करने से कुछ हद तक डरते हैं, 9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे कम डरते हैं, जबकि मात्र 8 फीसदी ने कहा कि वे बिल्कुल भी नहीं डरते हैं!
सियासी सयानों का मानना है कि सत्ता पर कब्जा बनाए रखने का यह पीएम मोदी का गुजरात मॉडल, वहां तो चल गया, लेकिन देश में यह ज्यादा असरदार नहीं रहा है, अलबत्ता ईडी, आईटी, सीबीआई आदि के जरिए कई राज्यों में राजनीतिक जोड़तोड़ में जरूर प्रभावी रहा है?
https://twitter.com/Advaidism/status/1680448247645761537

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विपक्ष की बैठक को पीएम मोदी ने बताया कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन कहा- कुछ दल जहर बेचते हैं

#politics विपक्षी एकता की नई चुनौती देखकर मोदी टीम को पुराने सहयोगी याद आए?

राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सजा पर रोक लगाने की मांग

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- राफेल डील ने दिलाया बैस्टिल डे परेड का टिकट

पीएम मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, लीजन ऑफ ऑनर पाने वाले पहले भारतीय