कोरबा. नगर निगम कोरबा के आयुक्त प्रभाकर पांडेय के बंगले में शुक्रवार की सुबह सुबह ईडी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. प्रशासनिक अधिकारी में पावरफुल अधिकारी के सरकारी बंगले में छापे की खबर के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि आज तड़के ईडी की टीम ने कलेक्टर बंगला के बंगल में बने निगम आयुक्त के बंगले में ईडी की टीम दबिश दी है. टीम छापेमारी की खबर के प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. सूत्र बताते है कि सीजी नंबर की दो इनोवा गाडिय़ों में ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. वहीं छापे के खबर लीक होने की खबर भी उड़ रही है. क्योंकि कल आयुक्त कोरबा से नदारत थे और बंगले में ड्यूटी करने वाले सारे कर्मचारी बदल दिए गये हैं. इससे छापे की खबर लीक होने की बात को बल मिल रहा है.
पांच सदस्यीय टीम ने आईटीआई रामपुर स्थित प्रभाकर पांडे के घर में मारा छापा. सुबह पांच बजे से चल रहा है दस्तावेजों की छानबीन. मुख्य द्वार पर तैनात है सुरक्षा बल के जवान. दिल्ली से फ्लाइट से टीम पहुंची रायपुर और रायपुर के बाद कोरबा में ईडी ने मार छापा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-CG News : अब युवाओं से सीधे बात करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानेंगे समस्या करेंगे समाधान
CG News : राशनकार्ड के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी अब 31 जुलाई तक, जल्द करवा लें जरूरी काम
CG News: सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम की घोषणाओं पर अमल, भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ 25 लाख रुपए मंजूर