प्रदीप द्विवेदी. मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना 4 मई 2023 को थोउबाल जिले में हुई थी, जिसका वीडियो 19 जुलाई 2023 को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें नजर आ रहा था कि- कुछ लोग दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके ले जा रहे हैं और उनसे अमर्यादित हरकतें कर रहे हैं?
सबसे ज्यादा शर्म की बात यह है कि- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राज्य सरकार तक को सारी जानकारी थी, लेकिन जब तक सुप्रीम कोर्ट ने इस पर टिप्पणी नहीं की, तब तक मोदी ने मणिपुर का 'म' नहीं बोला और बोला भी तो गंदी राजनीति में लपेट कर?
बेशर्मी की हद यह है कि... राजस्थान का जिक्र करकेे मणिपुर के इतने बड़े अपराध को ढकने की कोशिशें हो रही हैं, जबकि इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत @ashokgehlot51 का कहना है कि- हमारे लिए महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं है.
जोधपुर में भयानक गैंग रेप के बाद तीन आरोपियों को महज दो घण्टे में गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं भाजपा को मणिपुर की शर्मनाक घटना में सिर्फ एक आरोपी को पकड़ने में 77 दिन लग गए?
अपराध पर जवाब देने का समय-
* कांग्रेस का - दो घण्टा
* भाजपा का- 77 दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेशर्मी पर कांग्रेस प्रवक्ता Supriya Shrinate @SupriyaShrinate ने ट्वीट किया.....
प्रधानमंत्री मोदी सत्र शुरू होने से पहले 8 मिनट 25 सेकंड बोले - और उनके पास मणिपुर के लिए सिर्फ़ 36 सेकंड थे? मणिपुर पर बोलने के बजाय आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर ताने देने लगे?
घटना 77 दिन पुरानी है और आपको वाक़ई में अब पता चल रहा है इसके बारे में?
सच तो ये है कि इस हैवानियत के आप भी उतने ही ज़िम्मेदार हैं जीतने वीडियो में दिखने वाले दरिंदे.
आज इस देश की हर औरत नंगा महसूस कर रही है - लगता है कोई शरीर ही नहीं आत्मा को भी नोच रहा हो.
धिक्कार है, लानत है आप पर मोदी जी, दुर्भाग्य है आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं.
Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) @AnumaVidisha
“मगरमच्छ के आंसू के साथ जो कैप्शन है उसका भावानुवाद कुछ इस तरह होगा...
"दर्द और हया को 56 इंच की खाल भेदने में 79 दिन लग गये"
(याद रखियेगा कि ‘खाल' लिखा है 'सीना' नहीं)
जब आज के दौर की पत्रकारिता का इतिहास लिखा जाएगा तब उसमें The Telegraph का नाम सोने नहीं हीरे के अक्षरों से लिखा जाएगा!
https://twitter.com/AnumaVidisha/status/1682257280140734464/photo/1
* सच बोलने की सजा तो मिलनी ही थी!
* चिंता न करो, तुम्हें झूठ बोलने का इनाम मिलता रहेगा?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1682430206383112193
https://twitter.com/i/status/1682250899744493568
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदन में घमासान
मई से अब तक एक्शन हो जाना चाहिए था, मणिपुर वीडियो पर सुको ने लगाई केंद्र और राज्य सरकार को फटकार