छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव-कलमना में तीसरी लाइन का काम चालू, 17 गाडिय़ां 22 से 25 जुलाई तक रद्द रहेंगी, एमपी की भी ट्रेन प्रभावित

छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव-कलमना में तीसरी लाइन का काम चालू, 17 गाडिय़ां 22 से 25 जुलाई तक रद्द रहेंगी, एमपी की भी ट्रेन प्रभावित

प्रेषित समय :15:49:56 PM / Sat, Jul 22nd, 2023

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में तीसरी लाइन को जोडऩे और नॉनइंटरलॉकिंग के चलते छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से होकर महाराष्ट्र जाने वाली 17 गाडिय़ों को कैंसिल कर दिया है.
नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है. इसके तहत कामटी रेलवे स्टेशन से तीसरी लाइन को जोड़ा जा रहा है. 22 से 25 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा, जिसके कारण इस रूट की कुछ गाडिय़ां प्रभावित होंगी.

17 से 19 जुलाई तक कैंसिल थी गाडिय़ां

इससे पहले रेलवे प्रशासन ने विकास कार्य के बहाने दुर्ग-भिलाई नगर के बीच ओवरब्रिज पर 17 और 19 जुलाई को गर्डर लॉन्चिंग का काम किया था, जिसके कारण मेगा ब्लॉक किया गया था. इस दौरान इस रूट की 9 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. वहीं कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की व्यवस्था की थी और कुछ गाडिय़ों को घंटों रोक दी गई थी. विकास काम के चलते लगातार यात्रियों को परेशानी हो रही है, जिसका रेलवे के पास कोई विकल्प नहीं है.

रद्द होने वाली गाडिय़ां

22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 से 25 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 से 25 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 से 24 जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
22 से 24 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
23 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
22 से 25 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 08767 रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 से 25 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08768 इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 से 25 जुलाई को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 से 25 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 से 25 जुलाई को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 से 25 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08716 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 से 25 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CG News : इंटरकास्ट मैरिज में मौलाना नहीं पढ़ाएंगे निकाह, छत्तीसगढ़ में मुस्लिम समाज का बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के ठिकानों पर आइटी की दबिश

छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में ईडी की जांच पर लगाई रोक