कोटा : दिव्य भारती प्रहरी संस्थान का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, अति निर्धन बालिकाओं को शिक्षण सहायता का कार्यक्रम सम्पन्न

कोटा : दिव्य भारती प्रहरी संस्थान का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, अति निर्धन बालिकाओं को शिक्षण सहायता का कार्यक्रम सम्पन्न

प्रेषित समय :19:08:21 PM / Sat, Jul 22nd, 2023

कोटा. दिव्य भारती प्रहरी संस्थान कोटा के तत्वाधान मे कोटा जंक्शन पर स्थित महात्मा गांधी (डाक बंगला) कन्या विद्यालय परिसर मे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के  तहत निर्धन बालिकाओं के सहायतार्थ शिक्षण सहायता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

 दिव्य भारती प्रहरी संस्थान के सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर दस छात्राओं को वर्ष 2023-24 हेतु पूरे वर्ष की पढ़ाई का खर्चा उठाये जाने हेतु दिव्य भारती प्रहरी संस्थान के भामाशाह सदस्यों द्वारा स्टेशनरी किट जूते, मौजे, स्कूल बैग, लंच बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, पुस्तकें आदि तथा स्कूल ड्रेस प्रदान की गई तथा संस्थान द्वारा गोद ली गई बालिकाओं की स्कूल एवं बोर्ड परीक्षा फीस की नगद रकम शाला प्रधान श्रीमती कुसुमलता शर्मा को सौंपी गई. दीपावली के पश्चात बालिकाओं को सर्दियों के लिये गर्म कपड़े भी संस्थान द्वारा प्रदान किये जायेंगे तथा अगस्त माह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशवपुरा कोटा की निर्धन बालिकाओं को यह सुविधा संस्थान द्वारा प्रदान की जायेगी.

संस्थान के उपाध्यक्ष राम मोहन कौशिक ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिव्य भारती प्रहरी संस्था द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को गोद लिया जाता है तथा उनकी पढ़ाई का खर्च संस्थान द्वारा उठाया जाता है. इसकी शुरुआत आज महात्मा गांधी विद्यालय की छात्राओं को गोद लेकर की गई. कार्यक्रम में विद्यालय में गत वर्ष में अध्ययनरत रही विज्ञान, कॉमर्स एवं कला संकाय, बारहवीं व दसवीं कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर दिव्य भारती प्रहरी संगठन के उपाध्यक्ष राम मोहन कौशिक, डी के शर्मा, विजय शर्मा, उमेश मेहरा, जयपुर बैंक के उपाध्यक्ष एम एस बग्गा, संचालक सुश्री ज्योति शर्मा, कृष्ण गोपाल कुशवाह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कुसुमलता शर्मा द्वारा की गई तथा कार्यक्रम के अन्त उन्होने दिव्य भारती प्रहरी संस्थान कोटा का आभार व्यक्त करते हुये इस अच्छी पहल के लिये भामाशाह सदस्यों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सचिव दीपक शर्मा ने किया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU: ऑपरेटिंग, कमर्शियल एवं टिकट चेकिंग स्टाफ की जोनल कांफ्रेंस कोटा में आयोजित, कर्मचारियों ने खुले मंच से रखी अपनी मांगें

राजस्थान : कोटा में 2 दिन में 2 छात्रों की आत्महत्या से हड़कंप, तीसरे को बचाया, लगातार स्टूडेंट्स कर रहे सुसाइड

WCREU की कोटा मंडल लोको यूथ विंग का हुआ गठन, यह पदाधिकारी चुने गये