कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एंप्लॉयज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वावधान में ऑपरेटिंग एवं कमर्शियल तथा टिकट चेकिंग स्टाफ की जोनल कांफ्रेंस आज 8 जुलाई शनिवार को उमराव मल पुरोहित सभागार कोटा में संपन्न हुई. जिसमें जबलपुर, कोटा व भोपाल से बड़ी संख्या में स्टाफ पहुंचा. इस बैठक में ऑपरेटिंग, कमर्शियल व टिकट चेकिंग स्टाफ की समस्याओं व उनके निदान पर विस्तार से चर्चा की गई. इस मौके पर यूनियन के महामंत्री काम. मुकेश गालव ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के हल के लिए यूनियन प्रतिबद्ध है और उसे हर कीमत पर पूरा कराया जाएगा.
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष कॉम अजय शर्मा ने बताया कि कान्फ्रेंस का उद्घाटन यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने किया. उपस्थित स्टॉफ को संबोधित करते हुए कॉम मुकेश गालव ने नए श्रम कानून, निजीकरण और एनपीएस के खिलाफ यूनियन की लड़ाई में सहयोग का आह्वान किया और कहा कि यूनियन आपके अधिकार सुरक्षित रखने हेतु प्रतिबद्ध है. कर्मचारियों की समस्या का समाधान ही यूनियन का ध्येय है.
कांफ्रेंस को मुख्य रूप से यूनियन के जोनल कार्य अध्यक्ष कॉम बी एन शुक्ला, जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद ख़ान, हिंद मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव कॉम चम्पा वर्मा, सहा मंडल सचिव कॉम नरेश मालव और कॉम बीएन शर्मा तथा आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के जोनल सचिव कॉम आशा राम मीणा ने भी संबोधित किया.
कर्मचारियों की यह है प्रमुख मांगें
कॉन्फ्रेंस में 52 सूत्रीय मांग पत्र पर खुली चर्चा करते हुए ऑपरेटिंग एवं कमर्शियल स्टाफ के कर्मचारियों ने अपने अपने कैडर की मांगों और समस्याओं पर मंच के माध्यम से विचार व्यक्त किए. मुख्य रूप से टीटीई रेस्ट हाऊस की दशा में सुधार और उन्हें वातानुकूलित करना, कर्मचारियों के वेतन भत्ते का समय पर भुगतान, टीएनसी और पॉइंट्स मेन कैडर को 4200 और 4600 ग्रेड पे प्रदान करना, दो रात्रि ड्यूटी रोस्टर लागू करना, आई रोस्टर में साप्ताहिक विश्राम लागू करना, पॉइंट्स मैन और स्टेशन मास्टर की ड्यूटी 8 घंटे करना, स्ट्रेस भत्ते का भुगतान, महिला कर्मचारियों की कार्य दशा में सुधार , नए खुले स्टेशन और लाइन हेतु नए पद सृजित करना, टिकट चेकिंग स्टाफ को ड्यूटी हेतु ब्रीफ केस दिलवाना , नाईट ड्यूटी अलाउंस हेतु सीलिंग लिमिट हटाना, शंटिंग मास्टर के पदों को विभागीय पदोन्नति से भरना, स्टेशन मास्टर और पॉइंट्समैन को हार्ड ड्यूटी अलाउंस देना, रिज़र्वेशन और बुकिंग ऑफिस में पर्याप्त उपकरण उपलब्ध करवाना आदि मांगे रखी गई. कान्फ्रेंस की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कॉम लोकेंद्र मीणा ने की और संचालन मंडल उपाध्यक्ष कॉम अजय शर्मा ने किया.
इसके पूर्व कान्फ्रेंस में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा शाल, श्रीफल देकर सम्मान किया गया. कान्फ्रेंस में शामिल होने के लिए कोटा, भोपाल और जबलपुर मंडल के कोने-कोने से ऑपरेटिंग, कमर्शियल तथा टिकट चैकिंग स्टॉफ के साथी विभिन्न गाडिय़ों से कोटा पहुंचे.
यह पदाधिकारी मौजूद रहे
कान्फ्रेंस में मुख्य रूप से महिला विंग की कॉम अल्पना शुक्ला, रजनी सेंगर, सुलतान जहां, बबीता चौहान, रूमा नाज, यूथ विग के कॉम कमलेश मीणा, अजय त्रिवेदी, जयपुर बैंक उपाध्यक्ष कॉम मंजीत सिंह बग्गा, जयपुर बैंक डायरेक्टर कॉम ज्योती शर्मा, ऑपरेटिंग एवं कमर्शियल से कॉम जरनैल सिंह, समीर शर्मा, शैलेश यादव यशवंत परिहार, संजय चौहान, राकेश, मोहन सिंह, राजमल शर्मा, बी डी रजक, संजय भटनागर, अनिता शर्मा, शिवानी शर्मा, हरि प्रसाद मीणा, ओ पी मिश्रा, जयसिंह मीणा, एस एन विजय, देवीलाल जाट , अनिल मीणा, प्रवीण चतुर्वेदी, बृजेश सिसोदिया, राकेश मीणा, जनाबुदीन, प्रेम सिंह, श्याम शर्मा, मुजीब सहित टिकट चेकिंग, टीएनसी, स्टेशन मास्टर, कमर्शियल क्लर्क, पॉइंट्स मेन, बुकिंग, पार्सल, रिजर्वेशन विभाग के 400 से अधिक कर्मचारी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WCREU की कोटा मंडल लोको यूथ विंग का हुआ गठन, यह पदाधिकारी चुने गये
राजस्थान के कोटा में सीवरेज टैंक में उतरे एमपी के झाबुआ के तीन मजदूरों की मौत
Rajasthan: कोटा में 16 साल की कोचिंग छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, मेडिकल की तैयारी कर रही थी