मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी, सदन में जमकर हुआ हंगामा

मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी, सदन में जमकर हुआ हंगामा

प्रेषित समय :14:03:18 PM / Wed, Jul 26th, 2023

नई दिल्ली. मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर कहा गया कि राजनीतिक दलों से चर्चा कर तारीख की घोषणा की जाएगी. बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष गौरव गोगोई ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. अविश्वास प्रस्ताव को पूरे विपक्ष का साथ मिला.

उधर, आज यानी बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष ने मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान और सदन में चर्चा की मांग की. विपक्ष के हंगामा के देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे, फिर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) ने मंगलवार को कहा था कि वह मणिपुर की स्थिति सहित उग्र मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने के प्रयास में सरकार के खिलाफ अविश्वासप्रस्ताव लाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री शाह बोले, मनमोहन सरकार में 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ, केंद्र में मोदी सरकार बनाने का संकल्प दिलाया

मोदी सरकार पर केजरीवाल का बड़ा हमला, देश में जनतंत्र खत्म हो रहा, इसे ही तानाशाही कहते हैं

#ModiGovt बहुत हुई जुमलों की मार, अबके गई मोदी सरकार.... विपक्षी एकता हो या नहीं, मतदाताओं का मोहभंग हो गया है?

कांग्रेस के मोदी सरकार के नौ साल पर 9 सवाल, पूछा- देश में महंगाई, बेरोजगारी क्यों आसमान छू रही है?

#ModiGovt केवल 17 प्रतिशत लोग मोदी सरकार से संतुष्ट हैं?

पल-पल इंडिया ने पहले भी कहा था... कमजोर मुद्दों पर राहुल गांधी को घेरने से मोदी सरकार की ही सियासी बेइज्जती होगी?