भोपाल. इंटरनेशनल टाइगर डे पर केंद्र सरकार ने देश भर में बाघों की संख्या के आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश ने इस बार भी सर्वाधिक बाघो की संख्या के साथ अपना टाइगर स्टेट का ताज बरकरार रखा है. आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में 785 बाघ हैं जो कि पिछले आंकड़ों से 259 ज्यादा हैं. यानी मध्य प्रदेश में साल 2020 के बाद 259 बाघ बढ़े हैं. प्रदेश के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर कर्नाटक (563) और उत्तराखंड (560) है.
मध्य प्रदेश में बढ़े सर्वाधिक बाघ
मध्य प्रदेश न सिर्फ बाघों की संख्या के मामले में आगे रहा है, बल्कि सर्वाधिक बाघ भी प्रदेश में ही बढ़े हैं. केंद्र सरकार ने 2006 से लेकर 2022 तक के बाघों के आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के अनुसार इस दौरान मध्य प्रदेश में 485 बाघ बढ़े हैं. जहां 2006 में प्रदेश में 300 बाघ थे, तो वहीं 2022 में यह आंकड़ा 785 तक पहुंच गया.
उत्तराखंड- इधर, बाघों की संख्या के लिहाज से भले ही उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा है, लेकिन बाघों की संख्या बढऩे मामले में उत्तराखंड दूसरे नंबर पर रहा है. यहां 2006 से अब तक 384 बाघ बढ़े हैं.
कर्नाटक- कर्नाटक बाघों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. यहां 563 बाघ है. हालांकि बाघों की संख्या बढऩे के मामले में यह तीसरे स्थान पर रहा है. 2006 के मुकाबले यहां 273 बाघ बढ़े हैं.
महाराष्ट्र- महाराष्ट्र बाघों की संख्या और बाघ बढऩे के मामले में चौथे नंबर पर रहा है. यहां 444 बाघ है. जबकि 2006 में यहां 103 बाघ थे. महाराष्ट्र में 341 बाघ बढ़े हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP : मानसून ने मध्य प्रदेश में की एंट्री, 5 से 6 दिनों तक हो सकती है भारी बारिश
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, मध्य प्रदेश के युवाओं ने मारी बाजी