जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में दो रोप वे बनेंगे, जो ट्रांसपोर्ट सिस्टम का हिस्सा होंगे, इस हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति देते हुए सांसद राकेश सिंह को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है.
उल्लेखनीय है की रिंग रोड के भूमिपूजन के अवसर पर जबलपुर प्रवास दौरान सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर के यातायात के घनत्व एवं पर्यटन की दृष्टि से जबलपुर शहर में दो रोपवे बनाये जाने का आग्रह किया था और उस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने मौखिक स्वीकृति दी थी और शीघ्र ही इस परियोजना पर अग्रिम कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया था जिस पर अब अंतिम रूप से स्वीकृति दी गई है.
इन व्यस्ततम क्षेत्रों में बनेगा रोपवे, भीड़-भाड़ से मिलेगी निजात
सांसद राकेश सिंह ने बताया जबलपुर शहर ने बनने वाले दो रोप वे जो ट्रांसपोर्ट सिस्टम का हिस्सा होंगे जिनमे पहला एम्पायर चौक-सदर-कटंगा -रामपुर- साउथ एवेन्यू माल- ग्वारीघाट - नर्मदा मंदिर से ग्वारीघाट गुरुद्वारा तक एवं दूसरा सिविक सेंटर- मालवीय चौक- लॉर्डगंज - बडा फुहारा से बल्देवबाग तक के लिए दो रोपवे बनाये जाने का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री गडकरी जी को दिया था और उन्होंने जबलपुर में दो रोप वे परियोजनाओं को अन्तिम रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी है.
दो माह में डीपीआर होगी तैयार
श्री सिंह ने कहा लगभग दो माह में इसका डीपीआर तैयार होने की संभावना हैं, ये दोनों रोव-वे परियोजनाएं जबलपुर में ट्रैफिक के बढ़ते हुए दबाव को कम करने में उपयोगी साबित होगी इससे जबलपुर को यातायात घनत्व से निजात पाने में बड़ी उपलब्धि होगी. उन्होंने कहा यह रोप-वे परियोजना जो ट्रांसपोर्ट सिस्टम में शामिल होगी इसके बनने से जबलपुर देश के प्रमुख 10 शहरों में से एक होगा. सांसद श्री सिंह ने कहा मेरे आग्रह पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने सहजता और सहृदयता से यह सौगात जबलपुर को तत्काल प्रदान किया है, मैं अपनी और जबलपुर वासियों के ओर से श्री नितिन गडकरी जी का आभार व्यक्त करता हूँ.
MP : मानसून ने मध्य प्रदेश में की एंट्री, 5 से 6 दिनों तक हो सकती है भारी बारिश
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, मध्य प्रदेश के युवाओं ने मारी बाजी