उज्जैन-गुना-उज्जैन के बीच 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू

उज्जैन-गुना-उज्जैन के बीच 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू

प्रेषित समय :18:58:40 PM / Sun, Jul 30th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा सावन/अधिमास पर्व के अवसर पर महाकाल के दर्शन करने आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए उज्जैन-गुना-उज्जैन के मध्य 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो मार्ग में पिंगलेश्वर, ताजपुर, तराना, मक्सी, शाजापुर, सारंगपुर, पचोर रोड, ब्यावरा-राजगढ़, चाचौड़ा बीनागंज, कुंभराज, रुठियाई स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी.

   गाड़ी संख्या 09303 उज्जैन-गुना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनाँक 30.07.2023 से 28.08.2023 तक प्रति रविवार और सोमवार को उज्जैन स्टेशन से 19.50 बजे प्रस्थान कर, पिंगलेश्वर 19.58 बजे, ताजपुर 20.06 बजे, तराना 20.31 बजे, मक्सी 20.58 बजे, शाजापुर 21.25 बजे, सारंगपुर 21.47 बजे, पचोर रोड 22.16 बजे, ब्यावरा-राजगढ़ 22.46 बजे, चाचौड़ा बीनागंज 23.25 बजे, कुंभराज 23.43 बजे, अगले दिन रुठियाई 00.02 बजे और मध्य रात्रि को 00.40 बजे गुना स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09304 गुना-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 31.07.2023 से 29.08.2023 तक प्रति सोमवार और मंगलवार को गुना स्टेशन से मध्य रात्रि 01.10 बजे प्रस्थान कर, रुठियाई 01.33 बजे, कुंभराज 01.53 बजे, चाचौड़ा बीनागंज 02:13 बजे, ब्यावरा-राजगढ़ 02.38 बजे, पचोर रोड 03.08 बजे, सारंगपुर 03.35 बजे, शाजापुर 04.18 बजे, मक्सी 05.00 बजे, तराना 05.20 बजे, ताजपुर 05.47 बजे, पिंगलेश्वर 06.17 बजे और सुबह 06.40 बजे उज्जैन स्टेशन पहुँचेगी. इस गाड़ी में 07 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 09 कोच रहेंगे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: कोयंबटूर से जबलपुर आने वाली स्पेशल गाड़ी की समय सारणी में बदलाव

जबलपुर : जीआईएफ को मिला 500 थाउजेंड पाउंडर बमों का बड़ा ऑर्डर, सर्जिकल स्ट्राइक में हुआ इस्तेमाल, यह है खासियत

जबलपुर-रीवा इंटरसिटी के समय-सारिणी में 01 अक्टूबर से बदलाव