जबलपुर. रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रीवा स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22190 रीवा-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस आगामी 01 अक्टूबर 2023 से समय-सारिणी में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया. इस रेलगाड़ी के प्रस्थान स्टेशन रीवा और गंतव्य स्टेशन जबलपुर इन दोनों स्टेशनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
समय सारिणी इस प्रकार है
गाड़ी संख्या 22190 रीवा से जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनाँक 01.10.2023 से रीवा स्टेशन से समय सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर सतना 06.50 बजे, उचेहरा 07.12 बजे, मैहर 07.25 बजे, अमदरा 07.48 बजे, झुकेही 08.06 बजे, कटनी 08.25 बजे, स्लीमनाबाद 08.52 बजे, डुंडी 09.10 बजे, सिहोरा रोड 09.24 बजे, गोसलपुर 09.36 बजे और 10:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे से हुआ बड़ा ब्लंडर: गोवा एक्सप्रेस समय से 90 मिनट पहले रवाना हुई, मचा हड़कम्प, फिर यह हुआ
यात्रियों को भा रहा है रेलवे का किफायती खाना, अन्य स्टेशनों पर स्टॉल लगाने की तैयारी
Ashes 2023: पहली पारी में 283 रन पर सिमटी इंग्लैंड की टीम, ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट पर 61 रन
ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर फंसीं 100 पायलेट व्हेल, 51 की मौत, 46 का रेस्क्यू जारी, यह है कारण