जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो मार्ग में मक्सी, सुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी.
गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन-भोपाल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनाँक 30.07.2023 से 28.08.2023 तक प्रति रविवार और सोमवार को उज्जैन स्टेशन से 10.10 बजे प्रस्थान कर, मक्सी 10.52 बजे, शुजालपुर 11.58 बजे, सीहोर 12.43 बजे, संत हिरदाराम नगर 13.35 बजे और दोपहर 14.05 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09306 भोपाल-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.07.2023 से 28.08.2023 तक प्रति रविवार और सोमवार को भोपाल स्टेशन से दोपहर 14.40 बजे प्रस्थान कर, संत हिरदाराम नगर 15.05 बजे, सीहोर 15.37 बजे, शुजालपुर 16.24 बजे, मक्सी 17.29 बजे और 18.35 बजे उज्जैन स्टेशन पहुँचेगी. इस गाड़ी में 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित 12 कोच रहेंगे.
Rail News: कोयंबटूर से जबलपुर आने वाली स्पेशल गाड़ी की समय सारणी में बदलाव