अभिमनोज. नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता हासिल कर ली, बीजेपी में एकाधिकार भी कायम कर लिया, लेकिन.... क्या डर था कि- राहुल गांधी का नाम हर वक्त मोदी टीम की जुबान पर ही रहा?
नतीजा यह रहा कि.... राहुल गांधी की पॉलिटिकल लाइन छोटी करने के चक्कर में मोदी टीम ही उलझ कर रह गई?
खबर है कि.... सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा के निलंबन की याचिका पर सुनवाई की और इस दौरान शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी के वकील महेश जेठमलानी से पूछा कि- अदालत ने अधिकतम सजा देने के क्या ग्राउंड दिए हैं? कम सजा भी तो दी जा सकती थी? उससे संसदीय क्षेत्र की जनता का अधिकार भी बना रहता?
और.... इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई सजा के फैसले पर रोक लगा दी, जब तक अपील लंबित रहेगी, तब तक सजा पर रोक बनी रहेगी.
अदालत के इस आदेश के साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल हो गई है, अब वे संसद सत्र में भी हिस्सा ले सकेंगे
खबरों की मानें तो.... अदालत का कहना था कि- निचली अदालत ने अपने आदेश में यह साफ नहीं किया कि अधिकतम सजा की जरूरत क्यों थी? जज को अधिकतम सजा का कारण स्पष्ट करना चाहिए था, ये मामला असंज्ञेय श्रेणी में आता है, दोनों अदालतों में बड़े पैमाने पर पन्ने लिखे गए, लेकिन राहुल गांधी को अधिकतम सजा क्यों दी, इस पर विचार नहीं किया गया!
जहां इस फैसले से राहुल गांधी और कांग्रेस को राहत मिली है, वहीं मोदी टीम के लिए कई सियासी सवाल गहरा गए हैं?
Congress @INCIndia
जिस वक्त हमने सुना कि राहुल गांधी जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है, हमारे बीच खुशी की लहर दौड़ गई.
यह खबर सुनते ही हम सदन में चेयरमैन के पास गए और उनसे राहुल गांधी पर लगी पाबंदियां हटा कर जल्द से जल्द सदन में बुलाने की बात की- लोकसभा में @adhirrcinc कांग्रेस के नेता....
https://twitter.com/i/status/1687443678669709313
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जिस वक्त हमने सुना कि राहुल गांधी जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है, हमारे बीच खुशी की लहर दौड़ गई।
— Congress (@INCIndia) August 4, 2023
यह खबर सुनते ही हम सदन में चेयरमैन के पास गए और उनसे राहुल गांधी जी पर लगी पाबंदियां हटा कर जल्द से जल्द सदन में बुलाने की बात की।
: लोकसभा में कांग्रेस के नेता @adhirrcinc… pic.twitter.com/3JkHVhYKTr
राहुल गांधी को सुप्रीम राहत : मोदी सरनेम केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक
#Modi न संसद में जाऊंगा, न राहुल गांधी को जाने दूंगा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक आजादपुर मंडी पहुंचे, सब्जी विक्रेताओं से की मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर पूर्णेश मोदी को जारी किया नोटिस, 4 अगस्त को अगली सुनवाई