पलपल संवाददाता, रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामले सामने आने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकत करने वाले युवक के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजधानी रायपुर में रहने वाले समीर साहू ने फेसबुक पर सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ अश£ील कमेंट किए, यहां तक कि बाक्स में भी अपशब्दों का प्रयोग किया. सोशल मीडिया पर की गई इस हरकत का जब कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को पता चला तो आगबबूला हो गए. उन्होने सिविल लाइन थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी. जिसपर पुलिस ने जांच के बाद समीर नामक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. पुलिस अभी यह भी पता लगा रही है कि आरोपी समीर का किसी राजनीति संगठन से कनेक्शन है या नहीं. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.गौरतलब है कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके है, दो वर्ष पहले दुर्ग पुलिस ने फेसबुक पर सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ अश्लील पोस्ट करने वाले आरोपी संतोष कुमार ठाकुर के खिलाफ धारा 292 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी किया गया था. वर्ष 2019 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने 34 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया था. रायपुर जिले के सारागांव के निवासी ललित यादव ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट की थी. रायपुर में तीन महीने पहले हुए बजरंग दल के प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने मुख्यमंत्री को गाली दी थीए जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था. भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : सीएम बघेल की दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात, कका कका के नारे से गूंजा स्टेडियम
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मारे गए कई नक्सली, शव लेकर जंगल में भागे
छत्तीसगढ़ में आइ फ्लू का बढ़ा खतरा, सीएम ने रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश