मास्को. रूस के दक्षिणी गणराज्य दागेस्तान में स्थित एक गैस स्टेशन में हुए भीषण विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दागेस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलीकोवि ने कहा कि मारे गए लोगों में 3 बच्चे शामिल हैं.
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती की देश के आपातकाल मंत्रालय के हवाले से जारी की गई खबर के मुताबिक, क्षेत्र की राजधानी मखचकाला के बाहरी क्षेत्र में स्थित गैस स्टेशन में सोमवार रात को विस्फोट हुआ था. आग पहले कार की मरम्मत करने वाली दुकान में लगी और देखते ही देखते पास के गैस स्टेशन में फैल गई.
खबर के मुताबिक, गैस स्टेशन में लगी आग थोड़ी ही देर में 600 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैल गई. कुछ घायलों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से मास्को ले जाया जाएगा. रूसी प्राधिकारियों ने आपराधिक जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मखचकाला में ग्लोबस शॉपिंग सेंटर के पास एक कार सर्विस सेंटर में विस्फोट हुआ था. क्षेत्रीय गवर्नर ने मंगलवार 15 अगस्त को कहा कि दक्षिणी रूसी क्षेत्र दागेस्तान में एक गैस स्टेशन में आग लगने का मामला सामने आया है.
दागेस्तान डिजास्टर मैनेजमेंट सेंटर की जानकारी के अनुसार, 12.00 बजे (मॉस्को समय) तक 12 लोग मारे गए, 50 घायल हो गए. हालांकि बाद में मृतकों की संख्या और बढ़ी जो कि 25 तक पहुंच गई. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, अब खबर आ रही है कि मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है तो घायलों की संख्या 100 पहुंच गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रूस ने 47 साल बाद लॉन्च किया अपना मून मिशन, चांद की मिट्टी का करेगा परीक्षण
रूस का यूक्रेन पर मिसाइल हमला, 8 की मौत, दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में भीषण लड़ाई जारी
रूस का सीरिया पर बड़ा अटैक: एयर स्ट्राइक में 13 लोगों की मौत
वैगनर ग्रुप का रूसी सैन्य हेडक्वार्टर पर कब्जा, थोड़ी देर में पुतिन करेंगे देश को संबोधित
भारत को रूस ने दी तेल और हथियारों की डील कैंसिल करने की धमकी