भारत को रूस ने दी तेल और हथियारों की डील कैंसिल करने की धमकी

भारत को रूस ने दी तेल और हथियारों की डील कैंसिल करने की धमकी

प्रेषित समय :18:27:07 PM / Wed, May 24th, 2023

मॉस्‍को. रूस और भारत जो पिछले करीब सात दशकों से अच्छे सम्बन्ध हैं, भारत हमेशा से रूस को एक विश्‍वसनीय साझेदार के तौर पर देखता आ रहा है, जब से यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ रूस हर जगह संबंद बिगड़ने लगे रूस चाहता है की करीबी देश उसका साथ दे और भारत हमेशा रूस साथ दिया, अब यह रिश्‍ता खतरे में है,
रिपोर्ट की मानें तो रूस ने भारत को ऊर्जा और हथियारों की डील कैंसिल करने की धमकी दी है. जून तक रूस, फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स (एफएटीएफ) की ब्लैकलिस्ट में आ सकता है. इस लिस्ट में आने से बचने के लिए रूस ने भारत से मदद की मांग की है. मदद ने करने पर या इसमें असफल रहने पर उसने भारत को डील रद्द करने की धमकी दे डाली है.

ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अलग-थलग पड़े रूस ने भारत से मदद की गुहार लगाई है. एफएटीएफ की तरफ से पड़ा दबाव अब रूस की धमकी के रूप में सामने आ रहा है. एफएटीएफ मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकियों की फाइनेंसिंग पर बैन लगाने वाला संगठन है. जून में इसकी एक मीटिंग होनी है जिसमें रूस पर प्रतिबंध पर फैसला हो सकता है. भारत इसका सदस्‍य है और फरवरी 2022 में जब यूक्रेन के साथ जंग शुरू हुई तो एफएटीएफ ने रूस की सदस्‍यता खत्‍म कर दी थी. अब ऐसे में वह उन देशों से मदद मांग रहा है जो उसे ब्‍लैकलिस्‍ट होने से बचा सकें.

यूक्रेन जंग की वजह से पहले ही रूस पर काफी प्रतिबंध लगे हुए हैं. अगर ऐसे में एफएटीएफ की तरफ से इसे ब्‍लैकलिस्‍ट किया जाता है तो फिर रूस, उत्‍तर कोरिया, ईरान और म्‍यांमार की ही श्रेणी में आ जाएगा. अगर रूस ब्‍लैकलिस्‍ट हुआ तो फिर एफएटीएफ के सदस्‍य, बैंक, निवेश कंपनियां और पेमेंट सिस्‍टम को सावधानी बरतनी होगी.

भारत को इन प्रोजेक्ट्स बंद करने की रूस ने चेतावनी दी है

1. भारत को रूसी हथियारों और सैन्य उपकरणों के निर्यात के साथ-साथ रक्षा क्षेत्र में तकनीकी सहयोग
2. तेल कंपनी रोसनेफ्ट और नायरा एनर्जी लिमिटेड के बीच सहयोग
3. फरवरी में एयरो इंडिया 2023 प्रदर्शनी में नई संयुक्त विमानन परियोजनाओं के लिए रूसी प्रस्ताव की पेशकश
4. भारत के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में टेक्नोलॉजी और ऊर्जा सहयोग
5. उत्तर-दक्षिण व्यापारिक गलियारे के विकास से जुड़ी कार्गो परिवहन सेवाओं पर रूसी रेलवे के आरजेडडी लॉजिस्टिक्स और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के बीच एक समझौता.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिरोशिमा में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, रूस-यूक्रेन जंग के बीच पहली बैठक

यूक्रेन के पास सुखोई फाइटर जेट सहित रूस के 4 मिलिट्री एयरक्राफ्ट तबाह

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या की कोशिश नाकाम, 2 ड्रोन मार गिराए, क्रेमलिन ने बताई यूक्रेन की साजिश

यूक्रेन को मोहरा बना लड़ रहे हैं रूस-अमेरिका, भारत कर रहा धर्म का पालन: मोहन भागवत

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी नई विदेश नीति को मंजूरी, भारत को बताया अहम सहयोगी

यूक्रेन से युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ऐलान: बेलारूस में रूस तैनात करेगा परमाणु मिसाइल

Leave a Reply