राजकोट. गुजरात के राजकोट में एक पति ने अपनी पत्नी पर बोरा सिलने की बड़ी सुई से हमला कर दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पति का नाम हरेश भूपकार है. उसे शक था की एक पोर्न वीडियो में दिखाई दे रही महिला उसकी पत्नी है. उसने मंगलवार देर रात घटना को अंजाम दिया. महिला ने अपनी बेटी के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
अस्पताल में चल रहा इलाज
महिला की दो बच्चों की मां है. उसकी एक 24 साल की बेटी और एक 18 साल का बेटा है. महिला के मुताबिक उसका पति हरेश मार्केटिंग जॉब करता है. जब से उसने नया मोबाइल खरीदा है तब से ही वह पोर्न देखने का आदी हो गया था. उसे शक हुआ की एक वीडियो में उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ है, इसी को लेकर उसने पत्नी से झगड़ा भी किया था.
पिछले हफ्ते ली थी पुलिस की मदद
पीडि़त महिला गीता ने इस मामले में पिछले हफ्ते पुलिस की मदद ली थी, लेकिन एफआईआर दर्ज होने से पहले ही परिवार में समझौता हो गया था. मंगलवार की रात महिला सो रही थी, तभी उसके पति ने उसके ऊपर बोरियों को सिलने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बड़ी सुई से हमला कर दिया. महिला के चिल्लाने पर उसकी बेटी अनुष्का बचाने आई. हरेश ने उस पर भी हमला कर दिया. इससे वो भी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस के अनुसार गीता को पेट, दोनों कंधे और एक पैर में चोट आयी है. बेटी के हाथ में भी गहरी चोट आई है. पीडि़त महिला और बेटी का राजकोट के सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
गंगोत्री हाइवे पर बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 यात्रियों की मौत, 27 घायल, गुजरात के थे सभी श्रद्धालु
गुजरात : गृहमंत्री अमित शाह बोले- देश के लिए हमें जीने से कोई नहीं रोक सकता
गुजरात हाईकोर्ट के जज प्रच्छक का पटना तबादला, इस वजह से रहे थे चर्चा में, 9 जजों को किया इधर से उधर