भरूच. गुजरात के भरूच जिले में बुधवार दोपहर दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं व एक पुरुष शामिल है. वहीं, हादसे में एक साल के बच्चे का चमत्कारिक रूप से बचाव हो गया.
स्पीड में थीं दोनों कारें
मिली जानकारी के अनुसार हांसोट तालुका के अल्वा गांव के पास हुंडई वेन्यू और वर्ना कार के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. दोनों कारों की स्पीड तेज थी. इसके चलते दोनों कारों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए. हादसे के बाद दोनों ही कारें खेत में उतर गई थीं.
दुर्घटना में शामिल दोनों कारों का विवरण
भरूच के हंसोट तालुका में हुई दुर्घटना में ह्रुंडई वेन्यू कार नंबर जीजे 16 डीजी 8381 भरूच के हिरेंद्र सिंह के नाम पर पंजीकृत है. जबकि हुंडई वर्ना कार नंबर जीजे06 एफक्यू 7311 भरूच के रेडीमेड कपड़ा व्यापारी इकरामभाई के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं.
गुजरात हाईकोर्ट के जज प्रच्छक का पटना तबादला, इस वजह से रहे थे चर्चा में, 9 जजों को किया इधर से उधर
गुजरात: चरणामृत समझकर शराब पी गए मंत्री जी, सच्चाई सामने आई तो कहा- पता नहीं था
गुजरात के राजकोट में एमपी के आदिवासियों की बंधक बनाकर पिटाई, सियासत गरमाई, कमलनाथ ने उठाया मामला
गुजरात : ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल न होना भी क्रूरता, युवक की तलाक याचिका मंजूर