बारासात. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार को पेट्रापोल चौकी पर ट्रक की तलाशी के दौरान बीएसएफ की 145 बटालियन के कर्मचारियों को उसके विभिन्न हिस्सों में छिपाए गए सोने के बिस्किट के दो पैकेट मिले.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बड़ी कामयाबी मिली. यहां एक ट्रक से 3.12 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं.
सोने के बिस्किट के दो पैकेट मिले
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार को पेट्रापोल चौकी पर ट्रक की तलाशी के दौरान बीएसएफ की 145 बटालियन के कर्मचारियों को उसके विभिन्न हिस्सों में छिपाए गए सोने के बिस्किट के दो पैकेट मिले.
ट्रक चालक भी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने वाला ट्रक खाली था. हालांकि, जब तलाशी ली गई तो ट्रक से 5.24 किलोग्राम वजन के कुल 45 सोने के बिस्किट मिले. बीएसएफ ने इन्हें बरामद कर लिया. साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बांग्लादेश: तालाब में गिरी बस, 17 यात्रियों की डूबने से मौत, 35 अन्य घायल