मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार 30 अगस्त को कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बातचीत चल रही है. पवार ने कहा कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है मायावती का बीजेपी के साथ डायलॉग जारी है. वे उद्धव ठाकरे के साथ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) नेताओं की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे.
पवार का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने ऐलान किया है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव और अगला लोकसभा चुनाव अपने बलबूते ही लड़ेंगी.
वहीं, गैर-भाजपाई दलों के गठबंधन इंडिया में पीएम पद के चेहरे को लेकर हो रही खींचतान पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इंडिया के पास पीएम पद के लिए कई चेहरे हैं, लेकिन भाजपा के पास कितने हैं? ठाकरे ने कहा कि सभी दलों की विचारधारा अलग-अलग हो सकती है, पर संविधान को बचाने के लिए हम एक साथ आए हैं.
इससे पहले, मायावती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, एनडीए (भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और इण्डिया (विपक्षी दलों का गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बसपा अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लडऩे का सवाल ही पैदा नहीं होता. अत: मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज़.
मायावती ने आगे कहा, वैसे तो बसपा से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर हैं, लेकिन ऐसा न करने पर विपक्षी दलों द्वारा खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत के आरोप लगाए जाते हैं. इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर, न मिलें तो भाजपाई. यह घोर अनुचित है और अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसा है.
गौरतलब है कि भाजपा नीत राजग को आगामी लोकसभा चुनाव में पराजित करने के लिए कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने इंडिया नाम से गठबंधन बनाया है. मायावती ने शुरू से ही इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शरद पवार बोले, अजित हमारे नेता है, एनसीपी में टूट नहीं है कुछ नेताओं ने अलग रुख अपना लिया
ईडी की बड़ी कार्रवाई, शरद पवार के करीबी का 1 करोड़ कैश, 25 करोड़ का सोना और गहना किया सीज
बागी खेमे से निपटने एनसीपी चीफ शरद पवार की नई चाल, अपना रहे अलग रणनीति
केंद्र में जगह देने की पेशकश पर बोले राउत- अजित इतने बड़े नहीं कि शरद पवार को ऑफर दें