मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्यिा शरद पवार ने कहा कि अजित पवार उनकी ही पार्टी के नेता है. एनसीपी में कोई टूट नहीं है. श्री पवार ने साफ तौर पर कहा कि एनसीपी में कोई टूट नहीं है, कोई भी पार्टी तब टूटती है जब पार्टी का एक बड़ा ग्रुप राष्ट्रीय स्तर पर अलग होताहै लेकिन एनसीपी में ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
शरद पवार ने यह भी कहा कि कुछ लोग पार्टी छोड़कर गए, कुछ नेताओं ने अलग राजनीतिक स्टैंड लिया. लोकतंत्र में उन्हें इसका अधिकार है. इसे फूट नहीं कहा जा सकता है. अजित हमारी पार्टी के नेता हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक 31 अगस्त व 1 सितंबर को मुंबई में होने जा रही है. एक दिन पहलेए सुप्रिया सुले ने भी अजित को सीनियर लीडर कहा था. 24 अगस्त को शरद की बेटी व लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा था कि अजित पवार एनसीपी के सीनियर लीडर व विधायक हैं.
सुप्रिया ने कहा अजित ने पार्टी के खिलाफ स्टैंड लिया है. हमने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. वहीं शरद पवार व सुप्रिया सुले के बयान पर भाजपा ने कहा कि 2024 से पहले शरद पवार का हृदय परिवर्तन होगा. महाराष्ट्र्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार का मन परिवर्तन होगा और वह मोदी के विकास के साथ आएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बागी खेमे से निपटने एनसीपी चीफ शरद पवार की नई चाल, अपना रहे अलग रणनीति
केंद्र में जगह देने की पेशकश पर बोले राउत- अजित इतने बड़े नहीं कि शरद पवार को ऑफर दें
#MaharashtraPolitics ठहरो और देखो! शरद पवार के सियासी तौर-तरीकों से सभी बेचैन?
NCP चीफ शरद पवार ने दोहराया, बीजेपी में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं, कहा- एमवीए में भ्रम नहीं
#MaharashtraPolitics शरद पवार पर निर्भर महाराष्ट्र की सियासी दशा और दिशा?