पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. एमपी में इस बार 150 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. हम आपसे आर्शीवाद मांगने आए है. उक्ताशय की बात केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंडला में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही. श्री शाह ने आपके आर्शीवाद के साथ ही जनआर्शीवाद यात्रा की शुरुआत कर रहे है. उन्होने मंडला से भाजपा की जन आर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ऐसी पांच यात्रा प्रदेश की 210 विधानसभा क्षेत्र में घूमकर भोपाल जाएंगी.
केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने आगे कहा कि मैं आज आज यह बात दावे के साथ कहने आया हूं, बंटाधार जी आप और करप्शन नाथ दोनों सुन लो. 25 सितम्बर को जनआर्शीवाद यात्रा समाप्त होगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में अगली बार 150 सीटों के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश को मिस्टर बंटाधार बीमारु राज्य बनाकर छोड़ गए थे, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, बिना बिजली गरीबों के घर, बिना सिंचाई की खेती छोड़कर गए थे. भाजपा के सीएम ने इसे बेमिसाल बनाकर आगे किया है. मैं आदिवासी सम्मेलन में आया था, सीएम ने धड़ाधड़ घोषणाएं कर दी, मैने पूछा कि ये पूरी हुई है या नहीं, तो उन्होने बताया कि सभी घोषणाएं पूरी कर दी गई है. अमित शाह यह भी कहा कि करप्शन नाथ व बंटाधार की केन्द्र में सरकार रही मनमोहनसिंह प्रधानमंत्री रहे, उन्होने कहा कि देशी की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकारी अल्पसंख्यकों का है. सबने विरोध किया लेकिन वे नहीं माने, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण में ही सरकार डूबी रही. अंतत: 2014 में मोदी सरकार आई, श्री मोदी न े सांसदों को भाषण देते हुए कहा कि मेरी सरकार आदिवासी, पिछड़ों, दलित व गरीबों की सरकार है. मैं 2023 में आपके सामने आया हूं. इन 9 सालों में मोदीजी ने ढेर सारे बदलाव किए हैं.
कांग्रेस ने कभी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया-
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नारा देती है कि जल, जंगल व जमीन की रक्षा करेगें, उनहोने तो नहीं की लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने जल, जंगल व जमीन के साथ सुरक्षा, सम्मान, समन्वित विकास का काम किया. अटलजी ने आदिवासी मंत्रालय बनाया. श्री मोदी ने दो और जातियों को आदिवासियों में जोड़ा. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस घोषित किया. देशभर में 10 जगह पर बिरसा मुंडा, शंकर शाह आदिवासियों के संग्राहलय बनाए.
आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट बढ़ाया-
उनहोने कहा कि मैं आज बंटाढार व करप्शन नाथ से पूछने आया हूं. जब आपकी सरकार थी. तब आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट कितना था. मनमोहन सिंह सरकार केवल 24 हजार करोड़ रुपया सालाना देती थी. पीएम मोदी ने इसे बढ़ाकर 1.19 लाख करोड़ का कर दिया. 287 करोड़ रुपया एकलव्य स्कूलों के लिए खर्च करना शुरू किया. इसी बीच संथाली आदिवासी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का काम भी किया. कांग्रेस ने इतने सालों तक शासन किया, कभी आदिवासी बेटा-बेटी को राष्ट्रपति नहीं बनाया.
सीएम शिवराजसिंह ने कहा भाजपा सरकार नहीं, परिवार चलाती है.
इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि वर्षा की जरुरत थी और है, जमकर पानी गिरे, ऐसा गिरे कि फसलें लहलहा जाए. किसान भाइयो संकट आ जाए तो घबराना नहीं. भाजपा हर संकट से बाहर निकालेगी. कांग्रेस ने कभी रानी दुर्गावती को याद नहीं किया है, जल्द ही यहां पर मेडिकल कालेज का पूजन करने आएगें. उन्होने यह भी कहा कि भाजपा सरकार नहीं परिवार चलाती है. उन्होने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए मकान का रुपया दिया, यहां कांग्रेस की पार्टी खा गई. यह पाप कमलनाथ ने किया है. सीएम श्री चौहान ने मंच से लाडली बहनों से पूछा बताओ कभी कांग्रेस ने भी बहनों के खाते में पैसा डाला था क्या. जनता से पूछा मंडला में दो सीट में से एक ही जीते थे इस बार ऐसी गड़बड़ी नहीं होगी न.
जबलपुर के डुमना विमानतल पर अमित शाह का भव्य स्वागत-
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह वायुसेना के विमान से जबलपुर के डुमना विमानतल पर पहुंचे, जहां पर उनका सीएम शिवराजसिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया. इसके बाद वे हैलीकाप्टर से सीएम श्री चौहान व बीडी शर्मा के साथ मंडला के लिए रवाना हो गए. मंडला में जनआर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद हैलीकाप्टर से अमित शाह डुमना पहुंचे और ग्वालियर के लिए रवाना हो गए.
एमपी में खत्म होगा इंतजार, 21 जिलों में बारिश के आसार, जबलपुर में भी होगी हल्की वर्षा
एमपी : ड्यूटी कर लौट रहे थे पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार तीन की मौत, दो गंभीर