BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा बोले- आज एमपी विकसित राज्य के रूप में खड़ा है, जनआशीर्वाद यात्रा की कर रहे शुरुआत

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा बोले- आज एमपी विकसित राज्य के रूप में खड़ा है, जनआशीर्वाद यात्रा की कर रहे शुरुआत

प्रेषित समय :14:21:24 PM / Sun, Sep 3rd, 2023
Reporter :

सतना. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कमर कस ली है. तारीखों का ऐलान भले ना हुआ हो, लेकिन भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए लोगों तक पहुंचना चाहती है. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चित्रकूट पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने आरोग्य धाम में भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा के समक्ष कि श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

नड्डा बोले- आज एमपी विकसित राज्य के रूप में खड़ा है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- आज एमपी विकसित राज्य के रूप में खड़ा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले-कांग्रेस की सरकार में डाकुओं का राज था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ भारत के ही नहीं दुनिया के नेता हैं. बोले- भाजपा और कांग्रेस सरकार के कार्यों में अंतर दिख रहा है?

इस दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन रहे मौजूद. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मझगवां ब्लाक के समीप स्थित मिचकुरिन गांव से जन आशीर्वाद यात्रा का शंखनाद किया गया. 100 से अधिक रथ सभाएं होंगी. यात्रा 311 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा. 13 जिलों की 48 विधान सभाओं से होकर गुजरेगी. 100 से अधिक रथ सभाएं होंगी. यात्रा का 311 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा. 13 जिलों की 48 विधान सभाओं से होकर गुजरेगी.

वरिष्ठ नेताओं ने खजुराहो एयरपोर्ट पर स्वागत किया

जन आशीर्वाद का शुभारंभ करने चित्रकूट पधारे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं ने खजुराहो एयरपोर्ट पर स्वागत किया. चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्थान में नाना जी को पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम स्थल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निकल चुके हैं.

एक मंच पर दिग्गज

सतना के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटिक, प्रह्लाद पटेल सहित 7 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इसमें संगठन की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव कैलाश विजय वर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू: देश भर में कॉल सेंटर खोलकर मतदाताओं को साधने का प्लान

कमलनाथ का भाजपा पर हमला कहा- जनता जल्द ही आशीर्वाद यात्रा को बर्बाद यात्रा में बदल देगी

भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने कहा, डेढ़ माह में क्या करेेंगे नए मंत्री..!

सीएम शिवराजसिंह चौहान के जनदर्शन में जमकर हुआ प्रदर्शन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

JABALPUR: उत्तर-मध्य विधानसभा से भाजपा के लिए सबसे सशक्त उम्मीदवार होगा संदीप जैन गुड्डा

JABALPUR: सर्वे टीम के सामने मुखर हुए पश्चिम विधानसभा के भाजपा नेता, टिकट को लेकर कहा पैराशूट, बाहरी प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं

एमपी : वेदप्रकाश सहित तीन पूर्व आईएएस आफिसर भाजपा में शामिल

एमपी : भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी, अमित शाह बोले- कांग्रेस ने बनाया बीमारू राज्य