गुजरात : फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, आगामी 7 दिनों में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

गुजरात : फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, आगामी 7 दिनों में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

प्रेषित समय :17:36:28 PM / Wed, Sep 6th, 2023
Reporter :

अहमदाबाद. पिछले एक महीने से बारिश ने विराम ले रखा है. हालांकि, मंगलवार से देश के कई राज्यों की तरह गुजरात में भी बादल फिर से मेहरबान हो गए हैं. सुबह से ही दक्षिण गुजरात के जिलों में जोरदार बारिश हुई. नवसारी, डांग, गोधरा और सापुतारा समेत अन्य इलाकों में भी दिन भर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. वहीं मौसम विभाग की ओर से दक्षिण, उत्तर और मध्य गुजरात में अगले 7 दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

12 सितंबर तक राज्य के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. खासकर पंचमहल, दाहोद, गोधरा, नवसारी, डांग, सापुतारा, हिम्मतनगर समेत इलाकों में बारिश की संभावना है.

अगस्त में 86 साल में सबसे कम

गुजरात में जून-जुलाई में साढ़े 27 इंच बारिश ने पिछले 96 साल में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले जून-जुलाई 1927 में 30 इंच बारिश हुई थी. जबकि अगस्त में सिर्फ डेढ़ इंच बारिश होना 86 साल में सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड बन गया है. अगस्त महीने में राज्य में औसतन 9 इंच बारिश होनी चाहिए, जिसके मुकाबले 89 फीसदी यानी सिर्फ डेढ़ इंच बारिश हुई है.

इससे पहले 1937 में 17.4 मिमी बारिश हुई थी. यानी 86 साल बाद राज्य में इस साल अगस्त में सबसे कम बारिश हुई है. यह जानकारी मौसम विभाग, पुणे के जलवायु अनुसंधान एवं सर्विस के आंकड़ों से प्राप्त हुई है. राज्य के 33 में से 21 जिलों में अगस्त में 91% से अधिक बारिश की कमी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रमुख शहरों में रक्षाबंधन का मुहूर्त- मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, जबलपुर, जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, भोपाल!

Rail News: जबलपुर होकर प्रयागराज-मुंबई दुरंतो डेली और अहमदाबाद सुपरफास्ट को तीन दिन चलाने का प्रस्ताव

Gujarat: अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसे में 10 की मौत, ट्रक के पीछे जा घुसा टेंपो, मरने वालों में 3 बच्चे, 5 महिलाएं