पलपल संवाददाता, खंडवा. एमपी के खंडवा पहुंचे केन्द्र परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को विकास का पॉवर स्टेशन बना दिया है. अभी तो यह विकास का ट्रेलर है सही फिल्म तो शुरु होना अभी बाकी है. श्री गडकरी ने खंडवा में भाजपा की जन आर्शीवाद यात्रा को रवाना किया.
केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने आगे कहा कि पीएम मोदी व सीएम शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेजों की संख्या पांच से 30 हो गई है. हर हाथ को काम, हर खेत को पानी की बात को हाथ में लेकर शिवराज ने कृषि उत्पादन बढ़ाया. 7 बार प्रथम होने का अवॉर्ड लिया. एमपी में सिंचाई का क्षेत्र बढऩे से उत्पादन बढ़ा है. आज मध्यप्रदेश बीमारू से विकासशील प्रदेश है. इसके लिए शिवराज सिंह चौहान को बधाई. श्री गडकरी ने कहा कि हमने सपना देखा था कि किसान केवल अन्नदाता नहीं, किसान ऊर्जादाता बनेगा. यह सपना पूरा हो रहा है. 6-7 दिन पहले टोयोटा गाड़ी किसानों के तैयार किए इथेनॉल से चली. टाटा के विस्तारा का हवाई जहाज किसानों के बॉयो फ्यूल पर आया. इस तरह किसान ऊर्जादाता बनेगा. शिवराज ने थर्मल पावर, विंड पावर, सोलर पावर प्लांट तैयार किए. आने वाले दिनों में हाइड्रोजन फ्यूल होगा. मेरे पास दिल्ली में एक गाड़ी है. मध्यप्रदेश ग्रीन फ्यूल उत्पादन करने वाला देश का पहला राज्य होगा. अपनी पत्नी कंचन गडकरी के साथ पहुंचे नितिन गडकरी ने जन आर्शीवाद यात्रा को रवाना करने के बाद नगर निगम, बांबे बाजार, घंटाघर होते हुए केवलराम चौराहा तक रोड शो किया. इसके बाद ओंकारेश्वर के लिए रवाना हो गए. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ सीएम शिवराजसिंह चौहान व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित हुए.
सीएम शिवराजसिंह ने कहा मैं कोई कमलनाथ नहीं जो रोता रहूं-
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि ऐसे लोगों के साथ कांगेे्रस ने गठबंधन बनाया है जो कहते है कि सनातन धर्म को हम खत्म कर देगें. अरे राहुल-सोनिया गांधी ये दुनिया नहीं कर पाई. कांग्रेस ने क्या दिया, कमलनाथ ने तो प्रधानमंत्री आवास योजनाके मकान भी वापस लौटा दिए थे. लेकिन मुख्यमंत्री जन आवास योजना में जिनके नाम छूट गए है आचार संहिता से पहले सर्वे कराकर उनके मकान भाजपा सरकार बनवाएगी. उन्होने यह भी कहा कि महाकाल के मंदिर में पूजा करने गया था, दादा धूनी वाले से भी बारिश के लिए प्रार्थना है. लेकिन फसल खराब होती है तो चिंता मत करना, शिवराजसिंह चौहान जिंदा है. संकट के पास निकालकर ले जाऊंगा. मैं कोई कमलनाथ थोड़े ही हूं जो रोता रहूंगा कि मेरे पास रुपए नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमित शाह ने कहा, एमपी में 150 सीटों के साथ बनेगी भाजपा की सरकार, हम आर्शीवाद मांगने आए हैं..!
एमपी में खत्म होगा इंतजार, 21 जिलों में बारिश के आसार, जबलपुर में भी होगी हल्की वर्षा