मुंबई. महाराष्ट्र के ठाणे में एक 160 किलो वजन वाली बीमार महिला अपने बिस्तर से गिर गई और उसे उठाने के लिए उनके परिवार वालों को दमकल विभाग से मदद लेनी पड़ी. वाघविल इलाके में रहने वाली 62 वर्षीय महिला जो बीमार होने के कारण बाहर आना-जाना नहीं कर सकती है. वह गुरुवार को सुबह के आठ बजे अपने बिस्तर से गिर गई थी.
परिवार वालों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन बिस्तर पर उठाकर नहीं रख पाए. अंत में परिवार वालों ने दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और उन्होंने महिला को उठाकर बिस्तर पर बैठाया. हालांकि, इस घटना के दौरान महिला को कोई चोट नहीं लगी. क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पास कई फोन कॉल आते हैं, लेकिन यह घटना असामान्य थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र में उग्र हुआ मराठा आंदोलन, 19 बसें फूंकीं, सीएम शिंदे बोले- आरक्षण देने में कई बाधाएं
महाराष्ट्र: जालना में मराठा आरक्षण के लिए अध्यादेश की मांग कर रहे लोगों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया