मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने पुलिस आरक्षक के प्राइवेट पार्ट पर हंसिए से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक रोहित सिंह परिहार गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, आरक्षक रोहित सिंह परिहार पुलिस लाइन में पदस्थ है. उसका अवैध संबंध मुंगेली के शिक्षक नगर में रह रही शादीशुदा महिला के साथ चल रहा है. वो गुरुवार रात अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर गया था. प्रेमिका ने बताया कि उसका पति घर से बाहर गया है.
गुस्साए पति ने पुलिस आरक्षक पर किया हमला
इधर आरक्षक अपनी प्रेमिका के साथ जिस वक्त आपत्तिजनक हालत में था, उसी वक्त वहां अचानक महिला का पति पहुंच गया. दोनों को इस हालत में देखकर उसका गुस्सा भड़क गया और उसने घर में रखे हंसिए से आरक्षक के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. हमले में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
घायल का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में जारी
गंभीर रूप से घायल हालत में आरक्षक रोहित सिंह परिहार शिक्षक नगर में ही अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचा. यहां रिश्तेदार उसे लेकर बिलासपुर के अपोलो अस्पताल पहुंचे. फिलहाल उसका इलाज जारी है. पीडि़त ने अभी तक थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है.
आरोपी पति-पत्नी फरार, घर में लगा हुआ है ताला
सिटी कोतवाली प्रभारी गौरव पांडे ने दैनिक भास्कर से बातचीत में घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि घायल आरक्षक की हालत फिलहाल गंभीर है. वहीं आरोपी पति-पत्नी घर में ताला लगाकर फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है. घायल आरक्षक का बयान अभी नहीं हो पाया है. पुलिस टीम बिलासपुर जाकर घायल आरक्षक का बयान दर्ज करेगी.
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटना का होगा खुलासा
कोतवाली प्रभारी गौरव पांडे ने बताया कि पीडि़त का बयान दर्ज करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि आरक्षक को घर पर बुलाने की दोनों पति-पत्नी की सुनियोजित साजिश थी या फिर आरोपी अचानक घर पहुंचा था, ये भी जांच के बाद ही पता चल सकेगा.
पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे ,14 सितंबर को रायगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में करेंगे शिरकत
छत्तीसगढ़ : जहरीली शराब पीने से से दो सगे भाई समेत तीन की मौत, मचा हड़कम्प
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा हादसा, शिवनाथ नदी में गिरी कार, दो बच्चे सहित चार लोगों की डूबने से मौत
छत्तीसगढ़ : जहरीली शराब पीने से से दो सगे भाई समेत तीन की मौत, मचा हड़कम्प