चरही. झारखंड के हजारीबाग के चरही में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास हुई है. हादसे में जो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई उस गाड़ी का नंबर बीआर 06 पीई 7091 है.
चार लोगों की मौके पर ही मौत
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह लगभग 6.30 बजे की है. बिहार से अपने स्कार्पियो में सवार होकर सात लोग रजरप्पा मंदिर पूजा के लिए निकले थे. चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास उनकी गाड़ी का संतुलन अचानक बिगड़ गया. स्कार्पियो एक लेन से पलटती हुई दूसरी लेन पर पहुंची और नीचे खाई में जाकर गिर गयी. स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे तो पाया कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई.
तीन गंभीर रूप से घायल, गेट काटकर निकाला गया बाहर
इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल है घायलों को चरही पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दी है. घटना इतनी भयावह थी कि स्कार्पियो के गेट को काट-काट कर मृतकों को बाहर निकाला गया. क्रेन बुलाकर खाई में गिरी कार को खींचकर निकाला गया. एनएच 33 का एक लेन लगभग आधे घंटे तक जाम रहा. समाचार लिखे जाने तक एनएच 33 पर वाहन सुचारू रूप से चालू हो गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड में लंपी वायरस का कहर, राज्य में एक हजार से ज्यादा मवेशियों की मौत
झारखंड: तेज रफ्तार कार ने 17 लोगों को रौंदा, तीन की मौके पर ही मौत, 14 गंभीर घायल
झारखंड : राज्य में एक बार फिर ईडी ने दी दस्तक, शराब घोटाला मामले में 30 ठिकानों पर छापामारी
झारखंड : ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को दूसरा समन भेजा, 24 को उपस्थित होने का निर्देश
झारखंड में नक्सलियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, जंगल में छापा मारते ही हुई दोनों पक्षों में फायरिंग