रांची. स्वतंत्रता दिवस पर भी नक्सलियों का खून-खराबा बंद नहीं हुआ. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान नक्सलियों की फायरिंग से एक सब इंस्पेक्टर और एक हवलदार शहीद हुए.
झारखंड के डीजीपी के मुताबिक मुठभेड़ में कई नक्सलियों के भी हताहत होने की खबर है. बताया जा रहा है कि झारखंड के टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका इलाके में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इस इलाके में स्थित कोल्हान के जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की खबर पर जवान वहां गए थे. वहां छिपे नक्सलियों ने उनपर फायरिंग करनी शुरू कर दी.
नक्सलियों की फायरिंग शुरू होते ही जवानों ने भी मोर्चा खोलते हुए पलटवार किया. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में जगुआर फोर्स के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार को गोलियां लगीं. दोनों शहीद हो गए. अमित तिवारी 2012 में पुलिस में भर्ती हुए थे. बीती 31 मई को नक्सलियों ने कोल्हान जंगल में आईईडी लगाकर पुलिस के दस्ते को निशाना बनाने की कोशिश भी की थी. फिर पुलिस ने कोल्हान जंगल के अलावा गोइलकेरा थाना इलाके के तमाम जगह छापे मारकर 11 आईईडी बरामद की थीं. तब हमले में नाकाम रहने पर नक्सलियों ने अब इस वारदात को करने की साजिश रची थी.
झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बारे में मीडिया को बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. खबर है कि कई नक्सलियों को भी गोली लगी है. वहीं, झारखंड पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोल्हान के जंगल में सर्च किया जा रहा है. नक्सली दरअसल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर इसी तरह हमले की ताक में रहते हैं. पहले भी ऐसे राष्ट्रीय पर्वों पर नक्सली काफी खून-खराबा कर चुके हैं. जिसके बाद हर साल सुरक्षाबल काफी चौकसी बरतते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड के गिरिडीह में नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत, कई गंभीर घायल
CM हेमंत सोरेन का ऐलान: झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू होगा
झारखंड में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 7 आईपीएस का तबादला, बोकारो, देवघर सहित इन जिलों में नए एसपी
झारखंड में बड़ा हादसा: तालाब में डूबकर चार छात्राओं की मौत, बारिश के बाद तालाब में भरा था पानी