Chhattisgarh: 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का टारगेट, सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदेगी

Chhattisgarh: 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का टारगेट, सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदेगी

प्रेषित समय :17:40:46 PM / Sun, Sep 10th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, रायपुर. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार इस साल प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी व 125 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.  इस आशया का निर्णय मंत्री मंडल उप समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1 नवंबर से शुरू होगी. इसी दिन से मक्का खरीदी भी की जाएगी. धान खरीदी 31 जनवरी और मक्का खरीदी 28 फरवरी तक चलेगी. किसानों से धान खरीदी के लिए बायोमैट्रिक व्यवस्था की जा रही है.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में आगामी खरीफ फसल की धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा कर सुझाव देने के लिए गठित मंत्री-मंडलीय उप समिति की बैठक रखी गई. मंत्री भगत ने बताया कि केंद्रीय खाद्य विभाग के निर्देश पर इस साल प्रदेश में बायोमैट्रिक आधारित धान खरीदी व्यवस्था लागू की जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा औसत अच्छी किस्म के धान व मक्का के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी. धान कॉमन के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य 2183 रुपए व ग्रेड.ए धान के लिए 2203 रुपए प्रति क्विंटल के मान से धान खरीदी की जाएगी. इसी तरह मक्का प्रति क्विंटल 2090 रुपए के भाव से खरीदी की जाएगी. प्रदेश में किसानों के धान विक्रय में सहूलियत को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है. किसानों की मांग पर इस साल और भी कुछ धान उपार्जन केन्द्र खुलेंगे. वर्तमान में 2617 धान उपार्जन केंद्र संचालित हैं. पिछले साल राज्य के 24.96 लाख किसानों ने पंजीयन करवाया था.

अगली सरकार में 3600 रु प्रति क्विंटल धान खरीदी का प्रामिस-

मंत्री रविन्द्र चौबे ने वादा किया है कि प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों को 3600 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत मिलेगी.  किसानों को इसका लाभ अगले साल से मिलने लगेगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेन केंसिल होने से लोग परेशान, कांग्रेस 13 सितंबर से प्रदेश भर में करेगी रेल रोको आंदोलन

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा हादसा: इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 8 ग्रामीण डूबे, बचाव कार्य जारी

सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा छत्तीसगढ़ में हो एनएमडीसी का मुख्यालय, हो रहा 2000 करोड़ राजस्व का नुकसान

छत्तीसगढ़ : जहरीली शराब मामले में बड़ा खुलासा, पति की हत्या करने पत्नी ने प्रेमी के साथ रची थी साजिश, मारे गए 3 लोग

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे ,14 सितंबर को रायगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में करेंगे शिरकत