शादी के तीसरे दिन ही 3 दिन बाद पति के साथ देव दर्शन को गई दुल्हन हुई फुर्र, MP से है लुटेरी गैंग का नाता

शादी के तीसरे दिन ही 3 दिन बाद पति के साथ देव दर्शन को गई दुल्हन हुई फुर्र, MP से है लुटेरी गैंग का नाता

प्रेषित समय :16:32:29 PM / Sat, Sep 16th, 2023
Reporter :

प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की कोतवाली पुलिस ने फर्जी शादी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नकली दुल्हन समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग फर्जीवाड़ा कर कुंवारे लोगों को फंसाते हैं और फिर उन्हें शादी करवा देने का झांसा देते हैं. हाल ही में आरोपियों ने फर्जी दुल्हन से एक युवक की शादी करवाई. शादी के बाद पति नई नवेली दुल्हन को लेकर देव दर्शन के लिए ले गया तो वह वहां से मौका देखकर फरार हो गई. उसके बाद जब दूल्हे और उसके परिजनों को पता चला तो वे सदमे में आ गए.

प्रतापगढ़ कोतवाली प्रभारी भगवानलाल ने बताया कि तीन दिन पहले 12 सितंबर को गोपाल जोशी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि बीते 22 अगस्त को उसके भाई राकेश के रिश्ते के लिए मध्यप्रदेश के धामनोद में अर्जुनसिंह राव के घर पर गए थे. वहां पर उनको गांव के अर्जुनसिंह, कैलाश बैरागी, प्रेम कुंवर और पुष्पा पाटीदार ने दुर्गा नाम की लड़की को दिखाया.

2 लाख 20 हजार नगद दिए थे

दुर्गा से राकेश ने बात भी की और फिर रिश्ता तय हो गया. 2 सितंबर को सभी लोग रतलाम कोर्ट में पहुंचे. वहां पर दोनों की नोटरी पब्लिक के सामने शादी कराई गई. कैलाश बैरागी के कहने पर 2 लाख 20 हजार नगद नीरज और पुष्पा पाटीदार को दिए गए थे. शादी के बाद वे लोग दुल्हन दुर्गा को साथ लेकर प्रतापगढ़ आ गए. फिर 5 सितंबर को दुर्गा और राकेश दोनों होरी हनुमानजी दर्शन करने गए थे. वहां से दुर्गा चकमा देकर भाग गई.

दुल्हन के फर्जी रिश्तेदार देते रहे झांसा

इस पर शादी में शामिल हुए लोगों से दुर्गा के बारे में पूछताछ की गई. लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. सभी लोग झांसा देते रहे. पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दुर्गा का आधार कार्ड देखा गया तो वह फर्जी पाया गया. जांच पड़ताल में सामने आया कि दुर्गा ने ऐसी कई शादियां करके पैसे हड़प रखे हैं. जांच के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दुर्गा, कैलाश, पुष्पा और नीरज को मप्र से डिटेन किया.

अधिक उम्र के कुंवारे युवकों की करते हैं तलाश

आरोपियों से जब गहनता से पूछताछ गई तो सभी ने धोखाधड़ी कर राकेश की शादी दुर्गा से करवाना स्वीकार कर लिया. इस पर पुलिस ने दुर्गा, कैलाश, पुष्पा, नीरज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि मध्यप्रदेश में इनका संगठित गिरोह है. यह फर्जी शादी कराने का काम करता है. गिरोह के सदस्य उन लोगों की तलाश करते हैं जिन युवकों की उम्र अधिक हो जाती है और शादी नहीं होती है.

एमपी के गिरोह में शामिल हैं कई लड़कियां

यह गिरोह उनसे उनके परिचितों के माध्यम से सम्पर्क कर मध्यप्रदेश में बुलाकर गिरोह में शामिल कोई एक लड़की दिखाते हैं. उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर और गिरोह के सदस्य आपस में विवाहिता के रिश्तेदार बनकर कोर्ट में ले जाकर शादी करवा देते हैं. शादी के एक दो दिन बाद ही लड़की जहां पर शादी करती है, वहां से उनके परिवार वालों को चकमा देकर भाग जाती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, 7000 पेट्रोल पंपों पर ताला

राजस्थान: भरतपुर में यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, 11 की मौत, कई घायल

राजस्थान में प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा की नीतियां अमीरों के लिए है, गरीबों के लिए नहीं

गृह मंत्रालय ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के दावे का किया खंडन, हेलीकॉप्टर से जुड़ा है मामला

राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 2 की मौत, 11 घायल