ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसे में चार और घायलों ने तोड़ा दम, मृतकों को संख्या हुई आठ, मिलेगा 25-25 लाख का मुआवजा

ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसे में चार और घायलों ने तोड़ा दम, मृतकों को संख्या हुई आठ, मिलेगा 25-25 लाख का मुआवजा

प्रेषित समय :15:29:45 PM / Sat, Sep 16th, 2023
Reporter :

नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके में शुक्रवार को हुए लिफ्ट हादसे में चार और घायलों की मौत हो गई है. इस प्रकार मृतकों की संख्या आठ हो चुकी है. अस्पताल में भर्ती एक अन्य घायल कैफ की हालत नाजुक बनी हुई है.

बिसरख थाना इलाके के निर्माणाधीन सोसायटी आम्रपाली ड्रीम वैली में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया था. बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी थी. पांच लोग घायल हो गए थे. शनिवार सुबह इलाज के दौरान चार अन्य घायल लोगों ने दम तोड़ दिया. इस प्रकार हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या आठ हो गयी.

हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम से जानकारी हासिल की थी और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की थी. इसके बाद पूरे प्रोजेक्ट को सील कर दिया गया था और एनबीसी के जीएम समेत कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है.

हादसे में इस्ताक अली, अरुण तांती मंडल, विपोत मंडल, आरिस खान, असुल मुस्तकीम, अब्दुल मुस्तकीम, कुलदीप पाल और अरबाज अली की मौत हो गई है. हादसे में एकमात्र बच्चे कैफ की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.

निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट हादसे में मारे गए चारों मजदूरों के स्वजनों को नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेट लिमिटेड (एनबीसीसी) और उत्तर प्रदेश सरकार 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देगी. जिला प्रशासन के प्रयासों से पीड़ित परिजनों को यह आर्थिक सहायता मिलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: निर्माणाधीन, इमारत, लिफ्ट गिरने, 4 लोगों की मौत, सीएम योगी, दुख जताया

UP: नोएडा की तर्ज पर प्रदेश को मिला एक और औद्योगिक शहर, नाम होगा बीडा, यह होगा निर्माण

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने नोएडा में किया अत्याधुनिक रेलवे हेल्थ यूनिट का उद्घाटन

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, नोएडा में 2 लोग गिरफ्तार

नोएडा में 400 गाडिय़ां डूबीं तो प्रशासन में मचा हड़कंप, हिंडन उफान पर

नोएडा: फैशन शो के दौरान हादसा, लाइटिंग ट्रस गिरने से एक मॉडल की मौत