पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा, 330 रुपये प्रति लीटर हुआ भाव

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा, 330 रुपये प्रति लीटर हुआ भाव

प्रेषित समय :18:18:15 PM / Sat, Sep 16th, 2023
Reporter :

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के साथ ही कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं हैं. नकदी के गंभीर संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश  पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग 330 रुपये प्रति लीटर हो गई है, यहां मुद्रास्फीति दर पहले से ही दहाई अंक में पहुंची हुई है.

कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार रात पेट्रोल की कीमत में 26.02 रुपये और डीजल की कीमत में 17.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतें 330 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों का 330 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचना एक मनोवैज्ञानिक अवरोध के टूटने जैसा है.

अगस्त में मुद्रास्फीति की दर 27.4 प्रतिशत से अधिक बढऩे के बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इसके पहले एक सितंबर को भी कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. पड़ोसी देश में एक पखवाड़े  के भीतर दो बार इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढऩे से वहां के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा. पेट्रोल और एचएसडी का उपयोग सभी निजी और सार्वजनिक सेवा वाहनों में किया जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अनंतनाम मुठभेड़: बीके सिंह ने कहा पाकिस्तान को अलग-थलग करना होगा..!

पाकिस्तान को झटका, FIH ने ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर वापस लिया, नये मेजबान की शीघ्र घोषणा

भारत की वनडे में सबसे बड़ी जीत, एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रनों से दी मात

Asia Cup: भारत की मजबूत स्थिति, कोलंबो में बारिश की वजह से रुका मैच, पाकिस्तान का स्कोर 44/2

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने सात आतंकवादियों को मार गिराया, 6 घायल