Asia Cup: भारत की मजबूत स्थिति, कोलंबो में बारिश की वजह से रुका मैच, पाकिस्तान का स्कोर 44/2

Asia Cup: भारत की मजबूत स्थिति, कोलंबो में बारिश की वजह से रुका मैच, पाकिस्तान का स्कोर 44/2

प्रेषित समय :20:30:34 PM / Mon, Sep 11th, 2023
Reporter :

कोलंबो. भारत ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन का टारगेट दिया है. जवाब में पाकिस्तान ने 11 ओवर में दो विकेट पर 44 रन बना लिए हैं. ओपनर फखर जमान और मोहम्मद रिजवान नाबाद हैं. फिलहाल, मुकाबला बारिश के कारण रोका गया है. कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पंड्या ने बोल्ड कर दिया. इमाम-उल-हक 9 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए. पांचवें ओवर की दूसरी बॉल पर इमाम सेकेंड स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच हो गए.

टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपने सबसे बड़े स्कोर की बराबरी कर ली है. इससे पहले, टीम इंडिया ने 2005 में विशाखापट्टनम में पाकिस्तान के खिलाफ 356/9 का स्कोर बनाया था. यह एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले, भारत ने मीरपुर के मैदान पर 2012 में 330 रन बनाए थे. कोहली ने उस मैच में 183 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.

भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 122, केएल राहुल ने नाबाद 111, शुभमन गिल ने 58 और कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए. कोहली ने वनडे का 47वां शतक जमाया, जबकि केएल राहुल ने छठी सेंचुरी पूरी की.

राहुल-विराट ने की डबल सेंचुरी पार्टनरशिप

विराट कोहली ने करियर की 47वीं वनडे सेंचुरी जमाई. उन्होंने 94 गेंदों पर 122 रन की नाबाद पारी खेली. केएल राहुल ने करियर की छठी वनडे सेंचुरी जमाई है. उन्होंने 106 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों ने 233 रन की नॉट आउट पार्टनरशिप भी की.

कोहली ने 84 गेंद पर सेंचुरी लगाई

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 84 बॉल पर सेंचुरी लगाई. उन्होंने शाहीन अफरीदी की बॉल पर सिंगल लेने के साथ अपने वनडे करियर का 47वां शतक लगाया. यह उनका तीनों फॉर्मेट मिलाकर 77वां शतक रहा, टेस्ट में उनके नाम 29 और टी-20 में भी एक सेंचुरी है. कोहली ने पारी में 98वां रन लेते ही वनडे करियर में 13 हजार रन भी पूरी कर लिए. वे भारत की ओर से 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे ही भारतीय बने. उनसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ही बना सके हैं. सचिन के नाम वनडे में 18426 रन हैं.

राहुल ने 100वीं बॉल पर जमाया शतक

केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाई. उनके बैट से वनडे क्रिकेट में ढाई साल बाद शतक लगा. राहुल ने आखिरी बार 26 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ 108 रन की पारी खेली थी. राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ भी पहली बार ही सेंचुरी लगाई. पाकिस्तान के अलावा वह इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ 1-1 शतक लगा चुके हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एशिया कप : क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, 10 सितंबर को नहीं हो सकेगा भारत-पाकिस्तान का मैच, यह है विलेन

एशिया कप : श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराकर किया सुपर-4 के लिए क्वालीफाई

एशिया कप : भारत ने टॉस जीतकर नेपाल को दिया बल्लेबाजी का निमंत्रण

Cricketer जसप्रीत बुमराह पिता बने, खुद दिखाई नन्हें बेटे की पहली झलक, एशिया कप के बीच लौटे हैं स्वदेश

Cricketer जसप्रीत बुमराह पिता बने, खुद दिखाई नन्हें बेटे की पहली झलक, एशिया कप के बीच लौटे हैं स्वदेश