OMG: राजस्थान के इस सरकारी अस्पताल में घुस गया खतरनाक बारहसिंघा, चीखते रहे डॉक्टर और पेशेंट

OMG: राजस्थान के इस सरकारी अस्पताल में घुस गया खतरनाक बारहसिंघा, चीखते रहे डॉक्टर और पेशेंट

प्रेषित समय :17:49:54 PM / Sun, Sep 17th, 2023
Reporter :

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर से बड़ी खबर है. कोटा शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में जब देर शाम डॉक्टर पहुंचे तो वहां पर मरीज नहीं बारहसिंघा बैठा हुआ मिला. उसे अस्पताल से निकालने में डॉक्टर और वन विभाग की टीम को 7 घंटे का समय लग गया. ऐसे में उसने एक डॉक्टर को और वन विभाग के कर्मचारियों को जख्मी भी कर डाला.

चंबल के जंगलों से आया था यह बारहसिंघा

दरअसल कोटा के एमबीएस अस्पताल में सरकारी डॉक्टर के लिए रेजिडेंस भी बने हुए हैं यहां पर करीब 400 डॉक्टर रह रहे हैं डॉक्टर का कहना है की चंबल नदी नजदीक है और चंबल नदी के नजदीक का एरिया जंगल का एरिया है. वहां से कई बार पैंथर आते हैं तो कई बार सांप पहुंच जाते हैं.कुछ दिन पहले एक पैंथर ने एक डॉक्टर को भी जख्मी कर दिया था. कई बार बारहसिंगा और बड़े साइज के हिरन सड़कों पर दौड़ लगाते हुए दिखते हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है.

डॉक्टर को काटा, वह अभी भी सीरियस हालत में

डॉक्टर से बताया की कुछ दिन पहले एक कीड़े ने अस्पताल के परिसर में अपने रूम में सो रहे डॉक्टर को काट लिया था. आज तक उस डॉक्टर की हालत बहुत गंभीर है. उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आईसीयू में रखा हुआ है. यह बारहसिंगा कल शाम को अस्पताल परिसर में घुसा था और उसे निकालने में देर रात का समय लग गया. डॉक्टर ने कहा कि मैनेजमेंट से आसपास के इलाके में फेंसिंग कराने के लिए कहा है, लेकिन कोई सुनने को ही तैयार नहीं है शायद उन्हें किसी बड़े हद से का इंतजार है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#Elections इस सर्वे पर भरोसा करें, तो छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस फिर से आ रही है?

एक साथ नौ वंदे भारत के उद्घाटन की तैयारी, एमपी-राजस्थान के इन शहरों को मिलने जा रही सौगात

राजस्थान : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर, 7000 पेट्रोल पंपों पर ताला

राजस्थान: भरतपुर में यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी, 11 की मौत, कई घायल

राजस्थान में प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा की नीतियां अमीरों के लिए है, गरीबों के लिए नहीं