पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नौदराब्रिज व जयंती काम्प्लेक्स स्थित पांच दुकानदारों द्वारा एप्पल कंपनी के नाम से नकली एसेसरीज बेची जा रही है. इस बात का खुलासा आज ओमती पुलिस द्वारा दी गई दबिश में हुआ है. पुलिस ने इन दुकानों से 296 मोबाईल कवर, 06 एयर पोट, 03 नग बैटरी, 09 नग यूएसबी केवल, 03 नग एडाप्टर, 02 नग चार्जर बरामद किए है.
ओमती थाना पुलिस के अनुसार विशाल सिंह जडेजा उम्र 44 वर्ष निवासी मधुकुंज सोसाईटी मणीनगर पूर्व अहमदाबाद गुजरात ने लिखित शिकायत की है कि वह ग्रीफिन इंटेलेक्चुअल प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत है. उन्होने बताया कि जबलपुर में नौदराब्रिज व जयंती काम्प्लेक्स स्थित कुछ दुकानों से एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज बेची जा रही है. शिकायत पर पुलिस ने पांच दुकानों पर दबिश देकर जांच की तो एप्पल कंपनी के नाम से बेची जा रही नकली एसेसरीज बरामद की है. पुलिस ने पांच दुकान के संचालक सचिन सक्सेना, संतोष कुमार ओचवानी, अनिकेत अग्रवाल, विशाल जोहरानी एवं सपन गुप्ता के विरूद्ध धारा 51, 63 कापीराईट एक्ट (संसोधित) 1957 के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना मे लिया गया.
आल-टू आल शॉप-
पुलिस ने जयंती काम्प्लेक्स में सचिन सक्सेना की आल टू आल मोबाइल शॉप में दबिश देकर जांच की. जांच के दौरान दुकान से एप्पल कम्पनी के प्रतीक चिन्ह लगे 296 मोबाईल कवर , 06 नग एयर पोट, 03 नग बैटरी, 09 नग यूएसबी केवल, 03 नग एडाप्टर, 02 नग चार्जर मिले .
महालक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी-
संतोष कुमार ओचवानी उम्र 50 वर्ष निवासी मुस्कान प्लाजा विजय नगर की महालक्ष्मी ट्रेडिंग में दबिश एप्पल कम्पनी के जैसे मोनो के 243 कवर, 113 नग एयरपाट, 11 नग चार्जर, 04 नग घड़ी) बरामद की है.
नौदराब्रिज न्यू राम मोबाइल-
अनिकेत अग्रवाल उम्र 23 साल निवासी आरटीओ आफिस करमेता के सामने थाना माढोताल की न्यू राम मोबाइल शॉप पर दबिश देकर 27 मोबाईल कवर, 8 एडाप्टर, 2 पावर बैंक, 04 एयर पोट जब्त किए.
नौदराब्रिज द फोन स्टोरी शॉप-
विशाल जोहरानी उम्र 36 साल निवासी आईडिल ग्राउण्ड नर्मदा रोड थाना ग्वारीघाट की नौदराब्रिज स्थित द फोन स्टोरी शॉप पर दबिश देकर आइफोन मोबाइल के 60 कवर, 4 केबिल, 01 हैंडफ्री बरामद किया है.
नौदराब्रिज धर्मेन्द्र इलेक्ट्रानिक्स-
नौदराब्रिज स्थित धर्मेन्द्र इलेक्ट्रानिक्स के संचालक सपन गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी 148 जय नगर यादव कालोनी को अवगत कराते हुए दबिश दी. जांच करने पर आईफोन मोबाईल के 60 कवर, 04 केबिल एवं 01 हैंडफ्री बरामद किया गए है.
Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग
जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए