पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक बार फिर छात्र मित्र संस्था ने सुभाष नगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 250 बच्चों के बैठने के लिए संपूर्ण स्कूल में डेक्स बेंच समर्पित की. संस्था द्वारा प्रदत्त की गई डेस्क बेंच पर बैठकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे.
इस मौके पर इस मौके संस्था के संस्थापक अनुराग जैन गढ़ावाल ने बताया की भवानी प्रसाद वार्ड पार्षद अयोध्या तिवारी के आग्रह पर संस्था के सदस्यों ने स्कूल का निरीक्षण किया था. जिसमें पाया गया था की स्कूल की बिल्डिंग तो नई है . किंतु बच्चे आज भी टाट फट्टी पर बैठते हैं. तभी छात्र मित्र संस्था के नवनीत जैन, नितिन जैन, संतोष अग्रवाल, रमेश दाउ, सुरेश परचानी आदि ने प्रण किया कि हम इस पूरे प्रोजेक्ट को शीघ्रता से पूरा करेंगे. आज के कार्यक्रम में टाट पट्टी मुक्ति अभियान शाला का आगाज करने वाले अरुण कांत अग्रवाल का एवं अपने पैसे से अपनी उसे स्कूल में जिसमें उन्होंने 25 वर्षों तक बच्चों को शिक्षा दी.
उन्होने छात्र मित्र संस्था से प्रेरणा लेकर लगभग 100 डेक्स बेंच प्रदान करने वाली श्रीमती चंद्रकला मोदी का सम्मान किया गया. आज के कार्यक्रम में श्रीमती निधि नित्या, पार्षद संतोष दुबे पंडा, पार्षद हर्षित यादव, पार्षद अदिति बाजपेई, समाजसेवी अतुल बाजपेई, समाज सेविका प्रीति गुप्ता, मनीष खरे, कांग्रेस नेता रूपेंद्र पटेल, संस्था के सुनील ठाकुर, सुबोध जैन स्मृति, नितिन तिवारी, राजेश द्विवेदी, मदन लारिया, सुधीर भगचंददानी, सुरेंद्र जैन कटरा वाले, अनुश्री गढ़ावाल, श्रुति, श्रेया, शुभ्रा गढ़ावाल,आशीष जैन, अखिलेश जैन, अभय कुमार जैन, रमेश दाउ, सुनील पिंयानी, सुभाष नगर उच्चतर माध्यमिक शाला परिवार साधना विश्वकर्मा प्राचार्य, मैडम अलका कोरी, श्रीमती तनुराग, रेखा जैन, अनूप खंडेलवाल, मनीष कौशल, धर्मेश केसरवानी, नितिन जैन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: सिख यूथ के बीच फुटबाल मैच का आयोजन
Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग
जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए