JABALPUR: होटल पसरीचा लॉन में चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, 8 जुआंड़ी गिरफ्तार..!

JABALPUR: होटल पसरीचा लॉन में चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, 8 जुआंड़ी गिरफ्तार..!

प्रेषित समय :16:21:01 PM / Tue, Sep 19th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गौर बरेला स्थित होटल पसरीचा लॉन में लम्बे समय से चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस को देखते ही जुआंडिय़ों में भगदड़ मच गई, जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने पकडऩे गए आठ जुआंडिय़ों के कब्जे से 62 हजार 100 रुपए जब्त किए है.

इस संबंध में एएसपी समर वर्मा व प्रदीप कुमार शेण्डे ने बताया कि गौर बरेला स्थित होटल पसरीचा लॉन में देर रात शहर के युवक एकत्र होकर जुआं खेल रहे है. इस बात की खबर मिलते ही बरेला थाना पुलिस ने दबिश दी. पुलिस को देखते ही जुआंड़ी रुपया छोड़कर भागे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 62 हजार रुपए व ताश पत्ते जब्त कर लिए. पुलिस का कहना है कि होटल पसरीचा लॉन में लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित किए जाने की खबर मिल रही थी, जिसपर पुलिस द्वारा अपनी नजर जमाए रखी गई. जैसे ही देर रात जुआंफड़ संचालित होने की खबर मिली तो क्राइम ब्रांच व बरेला थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से दबिश देकर जुआंफड़ पर दबिश दे दी.

मौके से पुलिस ने विकाश कोरी उम्र 54 वर्ष निवासी गली नंबर 20 सदर बाजार केन्ट,  संदीप जैन उम्र उम्र 46 वर्ष निवासी छोटा फुहारा मिलौनीगंज गोहलपुर,  सजल गुप्ता   उम्र 30 वर्ष निवासी श्याम बैंड की गली में लार्डगंज,  अभिषेक सिंघई उम्र 33 वर्ष निवासी चेरीताल पंजाब बैंक कालोनी थाना कोतवाली, सतीश पिता संतोष कुमार जैन उम्र 45 वर्ष निवासी निवासी छोटा फुहारा के पास मिलौनीगंज थाना गोहलपुर, रोहित सिह उम्र 26 वर्ष निवासी व्यौहारबाग पांडे अस्पताल के पीछे थाना बेलबाग,  अनुज खत्री उम्र 24 वर्ष निवासी वासु डेरी के पास चेरीताल थाना कोतवाली व  पियूष जैन   उम्र 33 वर्ष निवासी  कमानिया गेट के पास थाना लार्डगंज हिरातस में लिया है. जुआंफड़ पकडऩे में एएसआई मनीष जाटव, आरक्षक मुकेश डहरिया तथा क्राइम ब्रांच के एएसआई धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक  बृजेन्द्र कसाना,  वीरेन्द्र सिंह आरक्षक मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: सिख यूथ के बीच फुटबाल मैच का आयोजन

Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग

जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए

Rail News: जबलपुर वन्दे भारत को इंदौर तक चलाने के सुझाव सहित मंडल के कार्यों की डीआरयूसीसी मीटिंग में प्रशंसा

एमपी में मानसून सक्रिय: सिवनी में पांच इंच से अधिक वर्षा, जबलपुर, भोपाल, समेत कई संभागों में भारी बारिश का एलर्ट