पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में लम्बे समय से फरारी काट रहे 24 हजार रुपए के इनामी बदमाश, 457 वारंटी, अवैध रुप से शराब बेचने वाले 40 तस्कर व 9 कुख्यात बदमाशों को चाकू, बका, तलवार, पिस्टल व कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. कॉम्बिंग गश्त के दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारी, एसआई व एएसआई स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपराधिक तत्व, अवैध कारोबारियों व लम्बे समय से फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. कॉम्बिंग गश्त में वारंटी तथा इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात में 87 टीमें लगी थी. 14 राजपत्रित अधिकारियों एवं 36 थाना प्रभारियों सहित लगभग 600 का बल लगा था. गौरतलब है कि एसपी टीके विद्यार्थी द्वारा कार्यवाही की हर घंटे में स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही थी.
पुलिस के हत्थे चढ़े इनामी बदमाश-
लार्डगंज में अस्सु उर्फ आशीष उर्फ प्रवीण पिता प्रदीप मराठा उम्र 28 वर्ष निवासी 101 खाई मोहल्ला थाना हनुमानताल 2000 रुपए, प्रदीप पिता स्वर्गीय सदाशिव मराठा उम्र 59 निवासी 101 खाई मोहल्ला हनुमानताल 2000 रुपए, कम्मू उर्फ कमलेश पिता किशनलाल यादव उम्र 29 निवासी गदहरी डुमना एयरपोर्ट रोड थाना बरेला 2000 रुपए, राजकुमार पिता प्यारेलाल रजक उम्र 22 निवासी बरिया तले हनुमानताल पर 2000 रुपए, थाना बेलबाग में शंकर पिता शेखर बेन उम्र 40 निवासी लकडगंज टोरिया थाना बेलबाग 3000 रुपए, मनोज पिता देशराज जयसवाल उम्र 45 निवासी प्रेमसागर पोस्ट ऑफिस के पीछे थाना मदनमहल 2000 रुपए, थाना रांझी में बेनी पिता विश्राम सतनामी उम्र 56 निवासी पुरानी बस्ती झण्डा चौक रांझी 2000 रुपए, राकेश उर्फ लल्ला पिता रमाकांत पाण्डेय उम्र 49 वर्ष निवासी चिंदी की दफाई जिला कटनी 2000 रुपए, एंव संजय पिता सुरेश थप्पा उम्र 30 वर्ष निवासी 6वी वाहनीं रांझी पर 2000 रुपए, थाना घमापुर में मुकेश झा पिता रामभरोसे झा उम्र 31 निवासी कस्तुरबा नगर कांचघर थाना घमापुर दो वारण्टो में 1000-1000 रुपए एंव विशाल पिता रामदास दमले उम्र 25 वर्ष निवासी बाम्बादेवी थाना घमापुर 2000 रुपए, थाना गोरखपुर में नईम उर्फ छोटू पिता शब्बीर खान उम्र 19 वर्ष निवासी भानतलैया थाना गोहलपुर पर 1000 रूपये का इनाम उद्घोषित था.
111 गैर-म्यादी वारंटी-
काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, आदि प्रकरणों में फरार चल रहे 111 गैर म्यादी एवं 183 गरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 163 जमानती वारंट तामील किए गए.
अवैध कारोबारी-
वहीं अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुए 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर 106 लीटर कच्ची एव 626 पाव देशी-विदेशी शराब कीमती लगभग 1 लाख रुपए की जप्त की गई है.
पिस्टल लेकर घूमते पकड़े गए-
इसके साथ ही 09 आरोपियों को 4 चाकू, 2 बका, 1 तलवार, 1 पिस्टल, 1 कट्टा व 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकड़ा गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: सिख यूथ के बीच फुटबाल मैच का आयोजन
Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग
जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए