संस्कारधानी में भाजपा ने लिखी विकास की उत्कृष्ठ गाथा: आशीष अग्रवाल

संस्कारधानी में भाजपा ने लिखी विकास की उत्कृष्ठ गाथा: आशीष अग्रवाल

प्रेषित समय :19:29:34 PM / Wed, Sep 20th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आर्शीवाद यात्राएं निकाली जा रही है. भाजपा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में विकास एवं जन-सुविधाओं के विस्तार की दिशा में जो इबारत लिखी है.  उसके बदले में जन आशीर्वाद यात्राओं को पूरे मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व जनसमर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है. प्रदेश.भर में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने वाली जन आशीर्वाद यात्रा अब जबलपुर आ रही है. जहां बीते सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान रचने का प्रयास किया है. इसलिए संस्कारधानी में भी इस यात्रा को जनता का वैसा ही समर्थन और आशीर्वाद मिलेगा. उक्ताशय की बात भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल पत्रवार्ता में कही.

प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे कहा कि देश-प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकारें रहीं और इस दौरान कई जानीमानी हस्तियों ने जबलपुर का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन विकास के मामले में संस्कारधानी उपेक्षित ही रही. भाजपा की सरकार आने के बाद संस्कारधानी जबलपुर में विकास एवं जन सुविधाओं का उल्लेखनीय विस्तार हुआ है. श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश का दूसरा ग्लोबल स्किल पार्क जबलपुर में बनाने की घोषणा की है. इस क्षेत्र की बहुत समय से लंबित नर्मदा कॉरिडोर की मांग भी पूरी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर को वंदे भारत एक्सप्रेस का उपहार दिया है. इसके अलावा एयरपोर्ट का विस्तारए फलाईओवर और सड़कों के जाल जैसी कई सौगातें जबलपुर को दी हैं. कांग्रेस की सरकारों ने यहां विकास तो किया नहीं, घोटालों के घाव जरूर इस शहर को दे दिए. दिग्विजय सिंह ने जहां माढ़ोताल में करोड़ों का जमीन घोटाला किया.  वहीं इसी अंचल से कांग्रेस सरकार के तत्कालीन मंत्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने सौर लालटेन घोटाला कर संस्कारधानी की पवित्रता को लांछित किया था. सबसे ज्यादा दुखद तो यह है कि जब जबलपुर अपने इतिहास के भीषणतम भूकंप के कष्ट सह रहा थाए तब तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सरकार ने राहत राशि के नाम पर करोड़ों रुपए की बंदरबांट कर जबलपुर के घावों पर नमक छिड़कने जैसा अपराध किया था. श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के इन कारनामों और भाजपा के उल्लेखनीय कामों के बीच अंतर समझ चुकी है और अब वह कभी भी कांग्रेस पर विश्वास करने की गलती नहीं दोहराएगी.

महिलाओं को सशक्त-सक्षम बनाना चाहती है भाजपा-

श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा में पेश किया है.  जो एक अभिनंदनीय कदम है और इसके लिए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वास्तव में महिलाओं को सशक्त, सक्षम व स्वाबलंबी बनाना चाहती है. उसकी यही सोच सरकारों की योजनाओं, निर्णयों और कदमों से प्रतिबिंबित होता रहा है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद पर सुशोभित किया है. बड़ी प्रसन्नता की बात है कि जबलपुर से राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि जी को राज्यसभा के सभापति एवं भारत के उपराष्ट्रपति जी द्वारा उपाध्यक्षों के पैनल में नामित किया गया है.

जन आक्रोश यात्रा कांग्रेस की नकारात्मक सोच की प्रतीक-

उन्होने कहा कि भाजपा अपने कामों का हिसाब-किताब जनता के सामने रखकर जन आशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से जनता का आशीर्वाद मांगती रही है. इस बार भी इन यात्राओं को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. भाजपा को मिल रहे इस जनसमर्थन को देख कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं. चूंकि कांग्रेस के पास प्रदेश के विकास के लिए कोई योजना या रोड मैप नहीं है. न ही उनकी 15 महीने की सरकार ने ऐसा कोई काम किया हैए जिसे जनता के बीच रखा जा सके. ऊपर से दिग्विजयसिंह और कमलनाथ के कुशासन की स्मृतियां आज भी प्रदेश के जनमानस को आतंकित करती हैं. इसलिए अपनी नकारात्मक सोच के अनुरूप कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है.

ये जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे-

इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं यात्रा के सह प्रभारी अभिलाष पांडे, व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता शशिकांत शुक्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रशांत तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत साहू, जिला सह मीडिया प्रभारी रवि शर्मा उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी

जबलपुर: सिख यूथ के बीच फुटबाल मैच का आयोजन

Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग

जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए

Rail News: जबलपुर वन्दे भारत को इंदौर तक चलाने के सुझाव सहित मंडल के कार्यों की डीआरयूसीसी मीटिंग में प्रशंसा