JABALPUR: अवैध कारोबारियों पर कसा शिकंजा, पिकअप वाहन में लाखों रुपए की शराब, ट्राली बैग में मिला गांजा, आरोपी गिरफ्तार

JABALPUR: अवैध कारोबारियों पर कसा शिकंजा, पिकअप वाहन में लाखों रुपए की शराब, ट्राली बैग में मिला गांजा, आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :19:48:15 PM / Wed, Sep 20th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अवैध कारोबारियों पर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है. बेलखेड़ा पुलिस ने पिकअप वाहन को रोककर लाखों रुपए की शराब पकड़ी है. इसी तरह बरगी पुलिस ने भारी मात्रा गांजा बरामद किया है. पुलिस ने मामले में अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

इस संबंध में एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि बरगी बायपास रोड पर एक युवक दो ट्राली में गांजा के पैकेट रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है. खबर मिलते ही बरगी थाना व क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर अभिषेक दहारे निवासी भगवानदास शर्मा स्कूल के सामने कांचघर को गिरफ्तार कर ट्राली बैग की तलाशी ली तो उसमें पैकेट मिले. जिसमें करीब 16 किलो गांजा रहा. पुलिस ने उक्त गांजा बरामद करते हुए अभिषेक दहारे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी कि उक्त गांजा कहां से लाया है किसने दिया है.

पिकअप वाहन में मिली दो लाख रुपए की शराब-

इसी तरह बेलखेड़ा पुलिस ने जबलपुर की ओर से आ रहे बुलेरो पिकअप वाहन   क्रमांक एमपी 20 जीबी 6693 को रोका तो चालक ने गति और तेज कर दी. पुलिस ने पीछा करते हुए मातनपुर बिहारीपुरा तिराहा के पास रोका. चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला. पुलिस ने बुलेरो वाहन से करीब 43 पेटी में भरी 2150 पॉव देशी शराब बरामद की. जिसकी कीमत दो लाख रुपए के लगभग बताई गई है. इसी तरह मदनमहल पुलिस ने एक्टिवा सवार कुंवर राज निवासी छोटी ओमती को पकड़ा. जिसकी निशानदेही पर एक कमरे से 75 बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

इनकी रही सराहनीय भूमिका-

आरोपियों को पकडऩे में बरगी टीआई मंगलसिंह धुर्वे, बेलखेड़ा टीआई संजीव कुमार त्रिपाठी, मदनमहल टीआई ओपी तिवारी, क्राइम ब्रांच के एएसआई अजय पांडेय, मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, शेष नारायण, मोहम्मद इस्माइल, प्रदीप तेकाम, रंजीत यादव, अनूप सिंह, सतीष दुबे, मुकेश एवं थाना बरगी के एसआई आरएन सिन्हा, प्रधान आरक्षक सत्या नारायण दुबे, भारती, बसंत मेहरा, बेलखेड़ा थाना के एएसआई महेश, रामसिंह जाट, प्रधान आरक्षक पंचमसिंह, मनोहर, जाहर, प्रताप, सुनील व एसआई केसरी नदंन, आरक्षक हेमराज की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी

जबलपुर: सिख यूथ के बीच फुटबाल मैच का आयोजन

Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग

जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए

Rail News: जबलपुर वन्दे भारत को इंदौर तक चलाने के सुझाव सहित मंडल के कार्यों की डीआरयूसीसी मीटिंग में प्रशंसा