जबलपुर. एमपी के जबलपुर- रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग में देर रात एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें कि सिहोरा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी पारुल शर्मा सहित गोसलपुर थाना के स्टाफ मौके पर पहुंचा और ट्रक में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया. दुर्घटना में मृतक तीन लोग कटनी और एक जबलपुर के रहने वाले हंै. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जप्त कर जांच शुरू कर दी है.
एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि देर रात गोसलपुर थाना के मोहतरा टोल प्लाजा से 200 मीटर आगे जबलपुर से कटनी तरफ जा रहे ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके उसमें सवार पांच लोग नीचे उतरकर आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान जबलपुर से ही कटनी तरफ जा रहे दूसरे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने मेडिकल कालेज जाते समय दम तोड़ दिया . मृतकों में तीन कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत खमतरा गांव के रहने वाले है, जिनके नाम संदीप बर्मन, शिवम कुशवाहा, संदीप उपाध्याय है, जबकि एक युवक प्रकाश जबलपुर के थाना मझगवां का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक मोहसरा टोल नाका से 200 मीटर आगे एक ट्रक क्रमांक एमपी34-एच 0703 सड़क किनारे खड़ा हुआ था. जिसमें कि प्रकाश बर्मन, संदीप बर्मन,शिवम कुशवाहा, संदीप उपाध्याय और पवन कुशवाहा थे. सभी लोग ट्रक से नीचे उतरकर आपस में बात कर रहें थे कि अचानक ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी20- जीए 0725 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, इस घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि पवन कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.
इस घटना में टक्कर मारने वाले ट्रक में सवार ड्राइवर कंडक्टर भी घायल हुए हैं, जिन्हें कि इलाज के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने दोनों ही ट्रक को जप्त कर मृतक के परिजनों को जानकारी दें दी है, साथ ही दुर्घटना की जांच भी शुरू कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-पुणे सहित ये गाडिय़ांं निरस्त
जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी
जबलपुर: सिख यूथ के बीच फुटबाल मैच का आयोजन
Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग
जबलपुर : असम के सीएम हेमंत सरमा बोले- कमलनाथ थके चेहरे, गलती से भी कांग्रेस सत्ता में न आए